Jharkhand News: विधानसभा में हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी में BJP, पलटवार के लिए CM ने की ये विशेष तैयारी
होली की छुट्टियों के बाद मंगलवार से झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की बाकी बची कार्यवाही शुरू होगी। सदन में नेता प्रतिपक्ष का चयन होने के बाद से विपक्षी दल भाजपा का रुख भी बदल गया है। ऐसे में सदन में हंगामा होने के आसार हैं। वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने निर्देश दिए हैं कि सत्र की कार्यवाही के दौरान उपस्थिति बनाए रखें।

राज्य ब्यूरो, रांची। विधानसभा के बजट सत्र की बाकी बची कार्यवाही के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच तनातनी के आसार दिखने लगे हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष का चयन होने के बाद से भाजपा का रुख जरा बदला-बदला है।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी पूर्व की अपेक्षा ज्यादा मुखर होने लगे हैं। विधायकों ने भी सरकार को विभिन्न विषयों पर घेरना आरंभ किया है।
मंगलवार से शुरू होगी सत्र की कार्यवाही
राजनीतिक लाभ लेने की होड़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी होने के आसार हैं। होली की छुट्टियों के बाद मंगलवार से फिर से आरंभ होने वाली सत्र की कार्यवाही के दौरान भाजपा आक्रामक होने की हरसंभव कोशिश करेगी। रणनीति भी कुछ इसी तरीके की बनाई गई है ताकि सदन में विभिन्न विषयों पर हावी होने का मौका खोजा जाए।
बीजेपी विधायकों के हंगामे की वजह से स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
- एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या के बाद भाजपा विधायकों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
- उसी दिन बजट अनुदान पर चर्चा के दौरान भाजपा के विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन सत्तापक्ष के जोरदार पलटवार की वजह से भाजपा के विधायकों को कार्यवाही का बहिष्कार करने की रणनीति अपनानी पड़ी।
पलटवार की तैयारी में जुटी हेमंत सरकार
सत्तापक्ष को भी इस बात का अहसास है कि नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद भाजपा हमलावर हो सकती है। इसे देखते हुए जोरदार तरीके से हर मुद्दे पर पलटवार किया जा रहा है।
सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों संग बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिए थे कि सत्र की कार्यवाही के दौरान उपस्थिति बनाए रखें।
संख्या बल के लिहाज से भी सत्तापक्ष भारी पड़ रहा है, यही वजह है कि अभी तक विपक्ष को हावी होने का मौका नहीं मिल पाया है।
सत्तापक्ष का आरोप है कि बेवजह के मुद्दे उठाकर भाजपा सदन का समय बर्बाद करना चाहती है। संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आरंभ में ही कहा है कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को सत्तापक्ष तैयार है।
पार्टी को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस
झारखंड में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही तनातनी के बीच कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है। इसे लेकर 26 से 30 मार्च तक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में पार्टी को संगठित एवं मजबूत करने के लिए योजना बनाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।