Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Budget Session: कल से शुरू हो रहा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, यहां जानिए 27 मार्च तक का पूरा शेड्यूल

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 09:25 PM (IST)

    Jharkhand Budget Session 2025 झारखंड विधानसभा का बजट सत्र कल यानी कि 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा जिसमें सरकार की प्राथमिकताएं बताई जाएंगी। 3 मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जाएगा। सत्र के दौरान कुल 20 कार्यदिवस होंगे और विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयक और गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। षष्ठम झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार, 24 फरवरी से आरंभ होगा। बजट सत्र के पहले दिन सदन की औपचारिक कार्यवाही होगी।

    सत्र के आरंभ में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का अभिभाषण होगा, जिसमें वे राज्य सरकार की प्राथमिकताएं बताएंगे।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने के बाद यह पहला बजट सत्र है। इससे पूर्व विधायकों को शपथ दिलाने के निमित्त संक्षिप्त सत्र का आयोजन हुआ था।

    27 मार्च तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कुल 20 कार्यदिवस होंगे। तीन मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश होगा। बजट पर दो दिनों तक चर्चा होगी।

    पहले चर्चा एक दिन निर्धारित थी। इसके अलावा दस दिनों तक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान चालू वित्तीय वर्ष का तृतीय अनुपूरक बजट बजट 27 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके बाद सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयक और गैर सरकारी संकल्पों के साथ विविध प्रश्न सत्र होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पक्ष-विपक्ष के बीच होगा रस्साकशी

    विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच रस्साकशी होने की पूरी गुंजाइश है। सत्तापक्ष जहां फिर से शासन में आने के बाद उत्साह से लबरेज है।

    वहीं भाजपा पर यह मनोवैज्ञानिक दबाव होगा कि वह इस परिस्थिति से खुद को उबारने की कोशिश करें। भाजपा पेपर लीक समेत अन्य मुद्दों को उठाकर सरकार की घेराबंदी कर सकती है।

    बजट सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम

    • 24 फरवरी - राज्यपाल का अभिभाषण, सत्र नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश सदन के पटल पर पेश करना, शोक प्रकाश।
    • 25 फरवरी - प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव एवं वाद-विवाद।
    • 26 फरवरी - बैठक नहीं होगी।
    • 27 फरवरी - प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन, अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर।
    • 28 फरवरी - प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूर व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान, मतदान, विनियोग विधेयक।
    • एक एवं दो मार्च - बैठक नहीं होगी।
    • तीन मार्च - प्रश्नकाल, वर्ष 2025-26 के आय-व्यय (बजट) का उपस्थापन।
    • चार मार्च - पांच मार्च, बजट पर वाद-विवाद।
    • पांच मार्च - प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर।
    • छह मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • सात मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • आठ एवं नौ मार्च - बैठक नहीं होगी।
    • 10 मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • 11 मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • 12-16 मार्च - बैठक नहीं होगी।
    • 17 मार्च -प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • 18 मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • 19 मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • 20 मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • 21 मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान।
    • 22-23 मार्च - बैठक नहीं होगी।
    • 24 मार्च - प्रश्नकाल, बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर एवं मतदान, विनियोग विधेयक।
    • 25 मार्च - प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य।
    • 26 मार्च - प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य।
    • 27 मार्च - प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Politics: कांग्रेस विधायकों को दो-दो जिलों का जिम्मा, मंत्रियों काे भी मिल गया टास्क

    खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी, बजट सत्र के दौरान सदन में दिखेगा प्रभाव