Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand Budget 2025: हर जिले में बनेगा एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री ने किया एलान

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:53 PM (IST)

    झारखंड बजट 2025 में स्वास्थ्य के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर जिले में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के बजट में आम जनता किसानों मजदूरों महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    Hero Image
    झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी। फोटो- सोशल मीडिया

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि हर जिले में कम से कम एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा। उन्होंने इसे लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रविधान करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सोमवार को स्वास्थ्य के बजट को लेकर विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, अभियान निदेशक अबु इमरान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    मंत्री ने बैठक में कहा कि झारखंड का आगामी बजट (Jharkhand Budget 2025) राज्य की जनता को समर्पित होगा। इस बजट में आम जनता, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वास्थ्य के बजट में भी इनके लिए आवश्यक प्रविधान किए जाएं।

    सांसदों और विधायकों से किया आग्रह

    मंत्री ने सभी सांसदों एवं विधायकों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों की वास्तविक जरूरतों पर आधारित सुझाव दें, ताकि बजट को जनहितकारी और प्रभावी बनाया जा सके। इसे लेकर सभी सांसदों और विधायकों को उनकी ओर से पत्र भेजा जा रहा है।

    'स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतक बनाने के लिए...'

    मंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज ही समृद्ध राज्य की नींव है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उनका आधुनिकीकरण किया जाएगा।

    उन्होंने गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए विशेष योजनाएं बनाने, हर पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना को लेकर भी योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और मॉडल राज्य बनाना है। सरकार का उद्देश्य हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है।

    तीन वर्षों से अधिक समय से जमे डॉक्टरों एवं कर्मियों का होगा स्थानांतरण

    • मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि जो भी चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह जमे हैं, उनका स्थानांतरण किया जाए। इससे विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी। साथ ही जो भी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
    • मंत्री ने कहा कि कोई भी लापरवाही जनता की स्वास्थ्य सेवा में बाधा नहीं बननी चाहिए। उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए।
    • मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले चिकित्सकों एवं कर्मियों को सम्मानित करने के भी निर्देश दिए।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2025: झारखंड में कब पेश होगा बजट? फाइनल तारीख आई सामने; राज्यपाल ने दी मंजूरी

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झामुमो से नजदीकियां बढ़ा रहे लोबिन हेंब्रम, क्या BJP को मिलेगा झटका? नए बयान से सियासी हलचल तेज