Jharkhand Budget 2025: झारखंड में कब पेश होगा बजट? फाइनल तारीख आई सामने; राज्यपाल ने दी मंजूरी
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर नई जानकारी सामने आई है। दरअसल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। सत्र के पहले दिन नए सदस्यों का शपथ ग्रहण राज्यपाल का अभिभाषण और शोक प्रकाश का कार्यक्रम होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 25 और 27 फरवरी को वाद-विवाद होगा। झारखंड के इस बजट से लोगों को बहुत अधिक उम्मीद बनी हुई है।

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। बजट सत्र के कार्यदिवस की आधिकारिक अधिसूचना सोमवार को जारी हुई। सत्र 24 फरवरी से आरंभ होगा और 27 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को नए सदस्यों के शपथ ग्रहण (यदि हो) के अलावा राज्यपाल का अभिभाषण और शोक प्रकाश का कार्यक्रम है।
राज्यपाल के अभिभाषण पर 25 फरवरी और 27 फरवरी को वाद-विवाद के बाद राज्य सरकार का उत्तर होगा। इसके बाद 26 फरवरी को अवकाश रहेगा। 28 फरवरी को सरकार चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी।
बजट सत्र के दौरान तीन मार्च को आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट राज्य सरकार पेश करेगी। बजट सत्र के अंतिम दिन 27 मार्च को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर-सरकारी संकल्प लिए जाएंगे। पहले दिन 24 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
दिवंगत हस्तियों को इस दिन याद कर श्रद्धांजलि देने के साथ सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। बजट सत्र के दौरान कुल 20 कार्य दिवस निर्धारित किए गए हैं।
विधानसभा के बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम
- 24 फरवरी : नए सदस्यों का शपथ (यदि हो), राज्यपाल का अभिभाषण एवं शोक प्रकाश
- 25 फरवरी : प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद
- 26 फरवरी : अवकाश
- 27 फरवरी : प्रश्नकाल, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और सरकार का उत्तर
- 28 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर चर्चा
- 01-02 मार्च : अवकाश
- 03 मार्च : आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट
- 04 से 07 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 08-09 मार्च: अवकाश
- 10 से 11 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 12 से 16 मार्च तक : अवकाश
- 17 से 21 मार्च : प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
- 22-23 मार्च : अवकाश
- 24 मार्च: प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद, विनियोग विधेयक
- 25 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक
- 26 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य
- 27 मार्च : प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प
सभी जिले में कम से कम एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
- राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने कहा है कि सभी जिले में कम से कम एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा।
- उन्होंने इसे लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रविधान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को स्वास्थ्य के बजट को लेकर विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
- बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, अभियान निदेशक अबु इमरान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने बैठक में कहा कि झारखंड का आगामी बजट राज्य की जनता को समर्पित होगा।
- इस बजट में आम जनता, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वास्थ्य के बजट में भी इनके लिए आवश्यक प्रविधान किए जाएं।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।