Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Assembly: रबींद्रनाथ महतो फिर बने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, अब बहुमत साबित करेगी हेमंत सरकार

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 06:01 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ। मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित किए जाने का प्रस्ताव लाया जिसका झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने समर्थन किया। इसी के साथ प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की।

    Hero Image
    रबींद्रनाथ महतो फिर बने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, अब बहुमत साबित करेगी हेमंत सरकार

    राज्य ब्यूरो, रांची। पूर्व विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ। मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित किए जाने का प्रस्ताव लाए, जिसका झामुमो के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने समर्थन किया। उनका यह प्रस्ताव सदन में ध्वनिमत से पारित हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने उनके विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। प्रोटेम स्पीकर के अनुरोध पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी उन्हें आसन तक लेकर आए।

    विपक्ष ने भी की सराहना

    रबींद्रनाथ महतो के विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष ने भी उनके पिछले कार्यकाल की सराहना की। साथ ही सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। सभी ने कहा कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में सरल स्वभाव, धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सदन का संचालन किया था। वे इस कार्यकाल में भी अपने संसदीय कार्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर एक नजीर पेश करेंगे।

    इससे पहले, सोमवार को रबींद्रनाथ महतो ने विधानसभाध्यक्ष पद के लिए सात सेट में अपना नामांकन किया था। पहले सेट में हेमंत सोरेन, दूसरे में राधाकृष्ण किशोर, तीसरे में सुरेश पासवान, चौथे में अरूप चटर्जी, पांचवें में बाबूलाल मरांडी, छठे में सरयू राय तथा सातवें में जयराम महतो प्रस्तावक बने थे। वहीं, सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों ने समर्थन किया था। सभी सेट में नामांकन वैध पाया गया।

    रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरे कार्यकाल में विधानसभाध्यक्ष चुने जानेवाले झारखंड विधानसभा के पहले सदस्य हैं। इधर, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बुधवार को हेमंत सरकार अपना बहुत साबित करेगी। बुधवार को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा तथा अनुपूरक बजट पेश होगा। गुरुवार को अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण तथा अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी तथा अनुपूरक बजट पारित किया जाएगा।

    विधानसभा अध्यक्ष से मिले कमलेश, दी बधाई

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो से मुलाकात कर उन्हें दोबारा निर्वाचित होने के लिए बधाई दी। कमलेश ने अपने संदेश में कहा कि निर्विरोध निर्वाचित होना बड़ी बात है। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो का पिछला कार्यकाल भी बहुत शानदार रहा था। एक बार फिर उनके निर्विरोध निर्वाचन से यह प्रमाणित हो गया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी के प्रति एक समान भाव रखा था।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Vidhan Sabha: आगे की कुर्सी पर CM हेमंत के साथ इन 5 मंत्रियों को मिली जगह, विपक्ष की सीट भी फाइनल

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Minister New Home: हेमंत सोरेन के मंत्री नए आवास में कब जाएंगे? बड़े सवाल का मिल गया जवाब