Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Vidhan Sabha: आगे की कुर्सी पर CM हेमंत के साथ इन 5 मंत्रियों को मिली जगह, विपक्ष की सीट भी फाइनल

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 02:21 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड विधानसभा के छठी सत्र में सत्ता पक्ष की सीटें निर्धारित की गई हैं। मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रियों में राधाकृष्ण किशोर दीपिका पांडेय सिंह दीपक बिरूवा हफीजुल हसन और संजय प्रसाद यादव को अग्रिम पंक्ति में स्थान दिया गया है। विपक्ष में बाबूलाल मरांडी सरयू राय चम्पाई सोरेन नीरा यादव और सीपी सिंह को अगली पंक्ति में सीट निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    झारखंड विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन ( ANI)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Political News Hindi: झारखंड में छठी विधानसभा में सत्ता पक्ष में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रियों में राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, दीपक बिरूवा, हफीजुल हसन तथा संजय प्रसाद यादव को अग्रिम पंक्ति में स्थान दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री के रूप में राधाकृष्ण किशोर के लिए मुख्यमंत्री के बगल में सीट सुरक्षित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रियों के अलावा रबींद्रनाथ महतो, मथुरा महतो, हेमलाल मुर्मू , उदयशंकर सिंह की सीट पर भी अग्रिम पंक्ति में है। सत्ता पक्ष में सुरेश पासवान, रामचंद्र सिंह, रामेश्वर उरांव, प्रदीप यादव को भी अगली पंक्ति में स्थान दिया गया है।

    विपक्ष में बाबूलाल मरांडी, सरयू राय, चम्पाई सोरेन, नीरा यादव, सीपी सिंह को अगली पंक्ति में सीट निर्धारित की गई है। स्पीकर निर्वाचित होने के बाद रबींद्रनाथ महतो की जगह पर स्टीफन मरांडी बैठेंगे। कल्पना सोरेन के लिए दूसरी पंक्ति में लुईस मरांडी के साथ सीट निर्धारित की गई है।

    प्रोटेम स्पीकर ने अपने संबोधन में बताई स्पीकर के निर्वाचन की प्रक्रिया

    • प्रोटेम स्पीकर ने विधानसभा में अपने संबोधन में विधानसभाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया से भी विधायकों को अवगत कराया।
    • उन्होंने छठी विधानसभा के सभी नव निर्वाचित सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन और जोहार करते हुए कहा कि विधानसभा के नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।
    • उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम-8 के उप नियम (1) के आलोक में विधानसभाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 10 दिसंबर (मंगलवार) की तिथि निर्धारित की है।
    • इस क्रम में उन्होंने विधानसभाध्यक्ष पद के नामांकन से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी दी।
    • प्रोटेम स्पीकर ने बताया कि सोमवार को ही मध्याह्न से पहले कोई भी सदस्य किसी सदस्य को सभा का अध्यक्ष चुने जाने के प्रस्ताव की सूचना सचिव को देगा तथा उस सूचना का अनुमोदन एक तीसरा सदस्य करेगा।
    • कोई सदस्य अपना स्वयं का नाम प्रस्तावित नहीं करेगा और न ही एक से अधिक प्रस्ताव प्रस्तावित या अनुमोदित करेगा।
    • प्रोटेम स्पीकर ने बताया कि जो प्रस्ताव प्रस्तुत तथा विधिवत अनुमोदित हो गए हों, वे मंगलवार को सदन में एक-एक करके उसी क्रम में रखे जाएंगे, जिस क्रम में वे प्रस्तुत किए गए हों।
    • यदि आवश्यक हो तो विभाजन द्वारा विनिश्चित किए जाएंगे। यदि कोई प्रस्ताव स्वीकृत हो जाए तो पीठासीन व्यक्ति बाद के प्रस्तावों को रखे बिना घोषित करेगा कि स्वीकृत प्रस्ताव में प्रस्तावित सदस्य सभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है।
    • उन्होंने झारखंड के वीर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कामना की कि अमर शहीदों के सपनों के अनुरूप विकसित झारखंड बनाने में उनके अलावा सभी सदस्य सहयोग करेंगे।

     Hazaribagh News: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, शादी में शामिल होने जा रही बस पलटी; मची चीख-पुकार

    Jamshedpur News: जमशेदपुर में बुलडोजर चलाने की तैयारी, 24 मकान मालिकों की बढ़ी टेंशन; पहुंचा कोर्ट का नोटिस