Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: जमशेदपुर में बुलडोजर चलाने की तैयारी, 24 मकान मालिकों की बढ़ी टेंशन; पहुंचा कोर्ट का नोटिस

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 02:28 PM (IST)

    Jamshedpur News झारखंड हाई कोर्ट ने जमशेदपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस मामले से प्रभावित होने वाले सभी भवन मालिकों को प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया। अवैध निर्माण को तोड़ने की बात भी कही गई। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी करने और एक माह में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।

    Hero Image
    जमशेदपुर में चल सकता है बुलडोजर (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jamshedpur News: झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में जमशेदपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले से प्रभावित होने वाले सभी भवन मालिकों को प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने मौखिक कहा कि अगर अवैध निर्माण हुआ है तो उसे तोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट कार्रवाई से पहले सभी पक्षों को मौका देना चाहती है, इसलिए सभी को प्रतिवादी बनाया जाए। इस दौरान प्रार्थी ने करीब 24 भवन मालिकों को प्रतिवादी बनाया था। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने इनको एक माह में अपना पक्ष रखने को कहा है।

    मामले में अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी। सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि अक्षेस के अधिकारियों की मिलीभगत 1800 अवैध निर्माण हुआ है।

    इसका सत्यापन और पता एकत्र करने में कठिनाई हो रही है। इसलिए प्रतिवादी बनाने में समय लग जाएगा। कोर्ट ने कहा कि सभी भवनों को फेज वाइज प्रतिवादी बनाया जाए। उनका पक्ष भी सुना जाना जरूरी है।

    • अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अक्षेस के अधिकारियों को भी प्रतिवादी बनाया जाएगा, जिन्होंने बिल्डिंग बाइलाज का उल्लंघन कर नक्शा पारित किया।
    • बता दें कि इस संबंध में राकेश कुमार झा ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है, जिसमें अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया गया है।
    • भवनों में पार्किंग स्थल में व्यवसायी प्रतिष्ठानों को हटाने की मांग की गई है।

    चतरा के प्रतापपुर में चलेगा बुलडोजर

    वन भूमि को कब्जा करने के उद्देश्य से बनाए गए झोपड़ियों पर भी शीघ्र ही बुलडोजर चलेगा। जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वन अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। न्यायालय के निर्देश पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के 100 से अधिक लोगों पर प्रतापपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। वन कर्मी अंकीत रौशन के लिखित आवेदन पर प्रतापपुर थाने में प्राथमिकी कर ली गई है।

    प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत राम ने बताया कि शीघ्र ही प्रतापपुर वन भूमि पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से बनाए गए झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतापपुर वन क्षेत्र के कसमार, गोमे, बराटपुर, शंकरपुर, बसबुट्टा, रामपुर, परहियाडीह समेत कई गांवों से सटे हजारों एकड़ वन भूमि को लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

    इन लोगों के विरुद्ध न्यायालय में वन विभाग द्वारा वाद दायर किया गया था, जिसके आलोक में न्यायालय द्वारा 100 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से अपील करते हुए कहा कि शीघ्र ही वन विभाग के अवैध कब्जा वाले जमीन को खुद से अतिक्रमण मुक्त कर दें अन्यथा अब प्राथमिकी दर्ज के बाद चिह्नित लोगों के विरुद्ध वन विभाग द्वारा गिरफ्तारी अभियान चलाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा में इतिहास बन जाएगा कुर्सी नंबर-82, अब खाली रहेगी यह सीट; ये है पूरा मामला

    Dhanbad News: रेलवे का बड़ा फैसला, 1 जनवरी से 28 ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर, पढ़ें पूरी लिस्ट यहां