झारखंड की एक और सीट पर महागठबंधन की बढ़ी टेंशन, अब माले ने फंसाया पेच; प्रत्याशी घोषित कर बता दिया फाइनल डिसीजन
Jharkhand Politics News भाकपा माले ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। धनवार सीट से पूर्व विधायक राजकुमार यादव चुनाव लड़ेंगे जबकि जमुआ सीट पर गठबंधन के समर्थन में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा। भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि पार्टी भाजपा को शिकस्त देने के लिए मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
जमुआ सीट पर इसलिए उम्मीदवार नहीं दे रही पार्टी
पहले चरण की सीटों पर इस बार बढ़ सकती है उम्मीदवारों की संख्या
झारखंड में वर्ष 2019 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार पहले चरण की 43 सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले चुनाव में कुल 633 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इस बार स्क्रूटनी के बाद कुल 743 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
हालांकि, बुधवार को नामांकन वापसी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस बार इन सीटों पर कितने उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे। इधर, पहले चरण की सीटों में सात सीटें ऐसी हैं, जहां इस बार उम्मीदवारों की संख्या पिछले चुनाव की तुलना में कम होना तय है।
इनमें सिमरिया, घाटशिला, इचागढ़, खरसावां, मझगांव, जगन्नाथपुर तथा भवनाथपुर सम्मिलित हैं। नामांकन वापसी के बाद ऐसी सीटों की संख्या और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें-
भाजपा के अभियान को चुनौती दे रहे बागी दिग्गज, निपटने के लिए इस प्लान पर काम कर रहा नेतृत्व
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।