Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aman Sahu Encounter: अमन साहू के बाद अब पांडेय, श्रीवास्तव और प्रिंस गैंग पर नजर, DGP के इरादे साफ

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:12 PM (IST)

    झारखंड में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य के कुख्यात अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। अमन साहू उर्फ अमन साव मुठभेड़ मामले में डीजीपी ने कहा कि वह सामान्य अपराधी नहीं था। उसपर 100 से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस टीम ने अमन साव के गुर्गों के हमले का जवाब दिया है।

    Hero Image
    अमन साहू एनकाउंटर के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता एक्शन में। फाइल फोटो

    जागरण टीम, पलामू/हजारीबाग/रांची। एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड की समीक्षा और एनटीपीसी अधिकारियों को सुरक्षा की गारंटी देने हजारीबाग पहुंचे डीजीपी अनुराग गुप्ता राज्य के अपराधियों पर बेहद सख्त नजर आए। अमन साव उर्फ अमन साहू मुठभेड़ मामले में डीजीपी ने कहा कि वह सामान्य अपराधी नहीं था। उसपर 100 से अधिक मामले दर्ज थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम ने अमन साव के गुर्गों के हमले का जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया है। पूरे में मामले की जांच के लिए एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा को जांच के लिए भेजा गया है।

    अब इन पर पुलिस की नजर

    जेल से संचालित हो रहे आपराधिक नेटवर्क पर डीजीपी ने कहा कि अमन के बाद अब विकास तिवारी, श्रीवास्तव गिरोह और धनबाद के प्रिंस खान पर विशेष नजर है। इन सबकी खबर ले रहे हैं। धनबाद कारा में सोमवार की रात डीसी व एसपी की छापेमारी में आश्चर्यजनक रूप से एक वार्ड में प्रिंस खान का पूरा रिश्तेदार मिला है।

    वहां से मोबाइल बरामद किया गया है। यह जेल में अपराधियों के नेटवर्क को बता रहा है। पूरे देश में जेल से अपराधियों का नेटवर्क चल रहा है। लॉरेंस गैंग इसका उदाहरण है। हम पूरे झारखंड में जेल में चल रहे अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पुलिस मैसेज नहीं देती, सीधी कार्रवाई होती है।

    फतहा चौक पर स्थापित होगी पुलिस ओपी

    डीजीपी ने कहा कि रांची में ठेकेदार पर हमला मामले में अपराधियों की पहचान कर ली गई है, परंतु हजारीबाग के एनटीपीसी मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। एनटीपीसी की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि बार-बार बड़कागांव में अपराधियों द्वारा दी जा रही घटना को देखते हुए कटकमदाग के फतहा चौक पर पुलिस ओपी स्थापित की जाएगी।

    एनटीपीसी के अधिकारियों को सुरक्षा की गारंटी दी गई है। ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र के पूरे इलाके में एनटीपीसी द्वारा कैमरा लगाया जाएगा। डीजीपी ने यह भी कहा कि 50 लाख रुपये का ट्रक रोड पर चलता है, वाहन में पांच हजार रुपये का कैमरा भी लगाए। उन्होंने कहा कि हमलावर का फुटेज भी एनटीपीसी द्वारा लगाए गए कैमरे से मिली है।

    'हमने एक भाई खोया है...'

    जानकारी दी कि बैठक में एनटीपीसी ने कुमार गौरव को न्याय दिलाने की मांग की है, हमने एक भाई को खोया है। हम अपना 100 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। बताया कि हम सुरक्षा को लेकर हम पुख्ता उपाय कर रहे हैं। एनटीपीसी को सहयोग करना है, सहमति बनी है। सरकार के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

    मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अमन साहू ढेर

    गौरतलब है कि झारखंड सहित कई राज्यों में अपराध से दहशत कायम करने वाला कुख्यात अपराधी अमन साव उर्फ अमन साहू मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ की यह घटना पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोडा के पास की है।

    इस मुठभेड़ में झारखंड एटीएस के एक हवलदार राकेश कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। उनका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। अमन साव कोयला कारोबारियों के लिए आतंक बन चुका था। उसके मारे जाने से राज्य में एक आतंक का अंत हो गया।

    अमन साहू पर 126 मामले दर्ज

    उसके विरुद्ध रांची के अलावा लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, पलामू, धनबाद, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल में भी मामले दर्ज हैं। उसपर हत्या, रंगदारी, गोलीबारी से संबंधित 126 मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर अमन साव व उसके गिरोह के विरुद्ध विभिन्न जिलों की पुलिस, झारखंड एटीएस व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) भी जांच कर रही थी।

    लॉरेंस बिश्नोई से संबंध

    अमन साव का अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी संबंध का खुलासा हो चुका है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग अमन साव को हथियार की आपूर्ति करता था।

    ये भी पढ़ें- Aman Sahu: शौक के लिए क्राइम की दुनिया में नहीं आया था अमन साहू, एक बार पुलिस को बताई थी असली वजह

    ये भी पढ़ें- Aman Sahu Encounter: पूर्वी बिहार में अमन साहू ने फैला रखा था तगड़ा नेटवर्क, शंकर को बनाया 'राइट हैंड'