Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में ACB का बड़ा एक्शन, तमाड़ के ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर को 10000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 03:57 PM (IST)

    एसीबी ने तमाड़ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चेल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उन पर पीडीएस दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप था। ग्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    तमाड़ के ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर को 10000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

    राज्य ब्यूरो, रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रांची की टीम ने मंगलवार को रांची के तमाड़ के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी रांची का यह तीसरा ट्रैप केस है। प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर एक राशन डीलर (सरकारी राशन दुकान चलाने वाले) से दुकान चलाने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीबी के सत्यापन में पुष्टि के बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है। शिकायतकर्ता रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पारासी गांव निवासी धनंजय साहू हैं। उन्होंने एसीबी में शिकायत की थी कि उनके पैतृक गांव परसा में उनके नाम से सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान है।

    1989 से संचालित कर रहे दुकान

    वे उक्त दुकान को वर्ष 1989 से संचालित करते आ रहे हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि वर्तमान समय में तमाड़ प्रखंड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल जन वितरण प्रणाली दुकान से तीन-तीन हजार रुपये प्रतिमाह अवैध रूप से रिश्वत वसूल रहे हैं।

    इसी क्रम में अभिजीत चैल आठ मार्च को उसकी दुकान पर भी गए थे और उससे दुकान चलाने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता रिश्वत देकर दुकान नहीं चलाना चाहता था। उसने एसीबी में इसकी शिकायत की। एसीबी ने सत्यापन में आरोपों को सही पाया।

    17 मार्च को दर्ज की एफआईआर

    इसके बाद 17 मार्च को धनंजय साहू की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। एसीबी की टीम ने मंगलवार को तमाड़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय में जाल बिछाया और उन्हें दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अब एसीबी प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजीत चैल के विरुद्ध आगे की कार्रवाई कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF 134 बटालियन के SI सुबोध कुमार घायल

    ये भी पढ़ें- Aman Sahu: गैंगस्टर अमन साहू का भाई भी कुख्यात क्रिमिनल, आतंकवादियों से कनेक्शन के गंभीर आरोप