Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF 134 बटालियन के SI सुबोध कुमार घायल

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 03:22 PM (IST)

    पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की खबर है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के शीर्ष नेता इस क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे जिसके चलते सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया।

    Hero Image
    चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच सुबह लगभग 10.30 बजे मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि विश्वस्त सूचना प्राप्त हुई था कि नक्सलियों के शीर्ष नेता इस क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसी के तहत 4 मार्च से एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभ किया गया।

    जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भाग निकले नक्सली

    अभियान के दौरान मंगलवार सुबह को जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के क्रम में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए।

    इसी क्रम में उक्त क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए आईईडी को विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार जख्मी हो गए। उक्त जख्मी पदाधिकारी की स्थिति स्थिर है।

    घायल जवान को किया गया एयरलिफ्ट

    पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची एवं सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर, झारखंड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिक उपचार के पश्चात उक्त जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर इलाज के लिए रांची भेजा जा रहा है।

    एसपी ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा, कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सुचना मिली है।

    इसी के तहत चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियनों की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

    सुरक्षा बलों ने गोईलकेरा के हाथीबुरु जंगल में नक्सल डंप किया ध्वस्त

    कोल्हान और सारंडा के बीहड़ जंगलों में सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के हर मनसूबों को नाकामयाब किया जा रहा है। मंगलवार को भी जहां जराईकेला थाना अंतर्गत वनग्राम राधा पोड़ा गांव के जंगली क्षेत्रों में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ है।

    वहीं, गोईलकेरा थानान्तर्गत हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच वन क्षेत्र में नक्सल डंप को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त करने के साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य सामग्री बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

    ये भी पढ़ें- Aman Sahu: गैंगस्टर अमन साहू का भाई भी कुख्यात क्रिमिनल, आतंकवादियों से कनेक्शन के गंभीर आरोप

    ये भी पढ़ें- डायन होने के शक में महिला का गला काटकर हत्या, शव को रेत में दफनाया; ऐसे पकड़ में आया आरोपी