Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NTPC Goods Train Accident: बरहेट में कोयला ढोने वाली दो मालगाड़ी आपस में टकराईं, 2 की मौत

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 01:52 PM (IST)

    NTPC Goods Train Accident झारखंड के बरहेट में कोयला ढोने वाली दो मालगाड़ी के आपस में मंगलवार सुबह टकरा गईं। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़िया गलती से एक ही पटरी पर आ गई थीं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एक शव अस्पताल में भेजा गया है जबकि दूसरा अभी इंजन में फंसा हुआ है। घटना सुबह 3.30 बजे के करीब हुई।

    Hero Image
    हादसे में दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है (फोटो: जेएनएन)

    जागरण टीम, नई दिल्ली/बरहेट (साहिबगंज)। NTPC Coal Laden Goods Train Accident: एनटीपीसी के एमजीआर लाइन पर मंगलवार सुबह बरहेट यार्ड के समीप दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई। टक्कर काफी जबरदस्त थी। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और दोनों के इंजन समेत कई बोगियों के परखच्चे उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद कोयला लदी मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। इस हादसे में पहले से खड़ी मालगाड़ी के दो लोको पायलट की मौत हो गई।

    इस हादसे में चार कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बरहेट सीएचसी में भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।

    घायलों को इलाज के लिए मालदा भेजा

    घायलों को मालदा भेजा गया है। मृतकों में बोकारो जिला के सेक्टर नौ निवासी 32 वर्षीय अंबुज महतो तथा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज निवासी ज्ञानेश्वर माल शामिल हैं।

    हादसे के बाद कोयला लदी मालगाड़ी का इंजन पटरियों से उतरकर जमीन में धंस गया।

    घायलों के नाम आए सामने

    घायलों में 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार, 45 वर्षीय उदय मंडल, 55 वर्षीय राम घोष और 48 वर्षीय टीके नाथ शामिल हैं। मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे में कोयला लेकर जा रही दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई थीं।

    एक मालगाड़ी ललमटिया से फरक्का की ओर जा रही थी। जबकि दूसरी मालगाड़ी फरक्का से ललमटिया की ओर जाने के लिए खाली ट्रैक पर खड़ी थी।

    इंजन में लग गई थी आग, ऐसे हुआ हादसा

    जानकारी मिली है कि घटना के बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई थी। इसकी सूचना लोगों ने अग्निशमन विभाग को भी दी।

    इसके बाद साहिबगंज और राजमहल से दो दमकल मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि फरक्का से ललमटिया जा रही खाली मालगाड़ी बरहेट में बनाए गए साइड लाइन में खड़ी थी।

    कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी को सीधे जाना था, लेकिन कंट्रोलर की गलती से वह भी साइड लाइन पर चली गई और वहां पहले से खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई।

    दोनों मालगाड़ी में दो-दो इंजन लगे थे। घटना हुए साढ़े चार घंटे से अधिक बीतने के बाद भी एनटीपीसी के कोई पदाधिकारी सुबह आठ बजे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था। इससे कर्मियों में भी काफी आक्रोश देखा गया।

    भारतीय रेलवे का नहीं है ये ट्रैक

    कोयला ढोने वाली मालगाड़ियों के टकराने की घटना को लेकर भारतीय रेलवे ने अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट की है। रेलवे ने कहा है कि यह एनटीपीसी के स्वामित्व वाली एमजीआर लाइन (मेरी गो राउंड) एक निजी ट्रैक है। इसे एनटीपीसी के द्वारा ही संचालित किया जाता है।

    रेलवे ने कहा है कि ये रेल मार्ग कहलगांव और फरक्का ताप विद्युत संयंत्रों को जोड़ता है और इसे आमतौर पर 'एनटीपीसी ललमटिया एमजीआर' के नाम से जाना जाता है। ऐसे में इस हादसे का भारतीय रेलवे से कोई संबंध नहीं है।

    जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद एनटीपीसी ने रेलवे के मालदा मंडल से सहायता मांगी है। इसके तहत 140 टन की क्रेन भेजने के लिए अनुरोध किया गया है।

    कोलकाता में रेलवे के सीपीआरओ डी दत्ता का कहना है कि क्रेन साहिबगंज से भेजी जा रही है और रेल मार्ग बहाली कार्य में एनटीपीसी के अफसरों की हर संभव मदद की जा रही है।

     ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, सेल्फी लेने के दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आए

    Jharkhand Road Accident: पलामू में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई बाइक, 2 की मौत और 1 घायल