Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Tension: झारखंड में सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

    Updated: Fri, 09 May 2025 07:38 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए झारखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी है। सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और 24 घंटे सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों को विशेष बजट आवंटित किया गया है।

    Hero Image
    झारखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सरकारी डाक्टरों की छुट्टियां रद

    राज्य ब्यूरो, रांची। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तेजी से बढ़ते तनाव और पाकिस्तान द्वारा भारत के कई क्षेत्रों में की गई गोलीबारी को देखते हुए झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।

    राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य महकमा किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियां रद कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री के अनुसार, राज्य के सभी अस्पतालों, चिकित्सकों और चिकित्सा संसाधनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी सिविल सर्जनों और सरकारी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यस्थलों पर चौबीस घंटे सातों दिन उपलब्ध रहें।

    24 घंटे सेवा देंगे सेवा

    राज्य सरकार ने सभी निजी अस्पतालों को भी चौबीसों घंटे सेवा में तैनात रहने का निर्देश दिया है ताकि कहीं भी कोई चिकित्सीय शून्यता न पैदा हो।

    राज्य के कैंटोनमेंट और सीमावर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों को विशेष बजट दिया गया है और अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ, उपकरण व दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

    आक्सीजन, जरूरी दवाइयां और आर्थोपेडिक सुविधाओं को भी विशेष रूप से तैयार रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड के चिकित्सक न केवल राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बल्कि जरूरत पड़ने पर सीमा पर जाकर सेना के साथ खड़े होने के लिए भी तैयार हैं। जरूरत पड़ी तो वे स्वयं चिकित्सकों की टीम लेकर बॉर्डर पर जाएंगे।

    यह भी पढे़ं-

    India Pakistan News: 'यह समय एकजुटता बनाए रखने का है, सवाल करने का नहीं', हेमंत सोरेन ने की सभी से अपील

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव, अमित शाह ने रद किया रांची दौरा; पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग स्थगित