Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan News: 'यह समय एकजुटता बनाए रखने का है, सवाल करने का नहीं', हेमंत सोरेन ने की सभी से अपील

    Updated: Thu, 08 May 2025 10:33 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता के फैसलों का अधिकार केंद्र सरकार का है। राज्य सरकार देश की एकता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता बनाए रखने का है सवाल करने का नहीं। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित सर्वदलीय बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का भी प्रतिनिधित्व रहा।

    Hero Image
    कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन से बाहर निकलते सीएम सोरेन। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि देश की सुरक्षा और अखंडता के मामले में निर्णय लेने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। भारतीय सेना और केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय लेती है और उन्हें लागू करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में राज्य सरकार भी देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। वे गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय एक-दूसरे से सवाल करने का नहीं है। वक्त का इंतजार करें। समय आने पर सारी चीजें देश और दुनिया के सामने स्पष्ट हो जाएंगी। हाल ही में आयोजित सर्वदलीय बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का भी प्रतिनिधित्व रहा।

    सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी राय रखी। इस दौरान राज्य की आंतरिक सुरक्षा, विकास कार्यों और प्रशासनिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई है।

    जेपीएससी स्वतंत्र, कोई हस्तक्षेप नहीं

    मुख्यमंत्री ने जेपीएससी के लंबित परिणाम के मुद्दे पर कहा कि जेपीएससी एक स्वतंत्र निकाय है। राज्य सरकार इसमें ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करती। हम छात्रों की भावनाओं के साथ हैं और उनकी चिंताओं को समझते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाएगी।

    यह भी पढे़ं-

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव, अमित शाह ने रद किया रांची दौरा; पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग स्थगित