Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand के दो बड़े कोयला कारोबारी IT के रडार पर, 4 राज्यों के 56 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा; 2 करोड़ कैश बरामद

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 09:33 PM (IST)

    Income Tax Raid in Jharkhand आयकर विभाग ने बुधवार को दो बड़े कोयला कारोबारियों से जुड़े चार राज्यों के 56 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये कोयला कारोबारी अनिल कुमार अग्रवाल और दीपक कुमार पोद्दार हैं। जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है उनमें अनिल कुमार अग्रवाल से जुड़े 38 व दीपक कुमार पोद्दार से जुड़े 18 ठिकाने शामिल हैं।

    Hero Image
    झारखंड के बड़े कोयला कारोबारी IT के राडार पर। (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Income Tax Raid in Jharkhand । आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को दो बड़े कोयला कारोबारियों से जुड़े चार राज्यों के 56 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये कोयला कारोबारी अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अनिल गोयल व दीपक कुमार पोद्दार हैं। दीपक कुमार पोद्दार का होटल व रिसार्ट का व्यवसाय भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है उनमें अनिल कुमार अग्रवाल से जुड़े 38 व दीपक कुमार पोद्दार से जुड़े 18 ठिकाने शामिल हैं। ये ठिकाने बिहार, झारखंड, कोलकाता व छत्तीसगढ़ में हैं। आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, कोलकाता, पुरुलिया, धनबाद, रांची, बोकारो व रामगढ़ में भी दिनभर

    तलाशी ली। इस तलाशी में आयकर विभाग को अनिल अग्रवाल उर्फ अनिल गोयल एंड ग्रुप के ठिकानों से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिले हैं। सभी ठिकानों से भारी मात्रा में कोयले की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

    आयकर विभाग को अंदेशा है कि दोनों ही इस बड़े ग्रुप ने भारी मात्रा में आयकर की चोरी की है। आयकर विभाग की छापेमारी जारी है जो अगले दो-तीन दिनों तक चलेगी। विभाग के अधिकारी कोयले के स्टाक व दस्तावेज का मिलान कर रहे हैं। जिनके यहां छापेमारी चल रही है, वे इन्हीं दोनों ग्रुप से संबंधित हैं।

    आयकर विभाग ने आरोपितों से जुड़े हार्डकोक प्लांट, उनके आवास, कोयला डिपो, उनके कार्यालय आदि में तलाशी जारी रखी है। दीपक पोद्दार के धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा जीटी रोड वेडलाक ग्रीन होटल व रिसार्ट, अनिल अग्रवाल के तोपचांची व निरसा के हार्डकोक भट्ठा में भी छापेमारी जारी है।

    धनबाद में इन ठिकानों पर चल रही छापेमारी

    • वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिजार्ट बरवाअड्डा जीटीरोड, दीपक पोद्दार
    • तेतुलिया कोक प्लांट, अनिल गोयल
    • श्याम ट्रेडर्स बरवापुल तेतुलिया, अनिल गोयल
    • जय मां कल्याणी उद्योग लिमिटेड जियलगोड़ा पंचायत, गोविंदपुर, अनिल गोयल
    • अनिल गोयल का टिकियापाड़ा आवास
    • जोड़ाफाटक रोड में दीपक पोद्दार का आवास एवं कार्यालय
    • काली माता सोफ्ट कोक शक्ति चौक, तेतुलमारी
    • रिलायबल कोक भट्टा बरवाडीह गांव हरिहरपुर, अनिल गोयल
    • होटल प्रिंस, क्राउन प्लाजा पुराना बाजार, साबिर आलम
    • तनेजा हाउस डुमरियाटांड़
    • पिंटू अग्रवाल का आवास एवं कार्यालय, लक्ष्मीनिया मोड़ झरिया
    • अनिल खेमका, श्रीराम प्लाजा बैंक मोड़

    यह भी पढ़ें: झारखंड CM को ED का समन: हेमंत सोरेन के पक्ष में राजभवन का घेराव करेंगे आदिवासी संगठन; मोर्चा कार्यकर्ताओं भी...

    Ranchi News: 'पत्नी बीमार है, 22 जनवरी के बाद का वक्त दिया जाय'; हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर पिंटू को समय देगी ED ?

    comedy show banner