Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi News: 'पत्नी बीमार है, 22 जनवरी के बाद का वक्त दिया जाय'; हेमंत सोरेन के मीडिया एडवाइजर पिंटू को क्या समय देगी ED ?

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 08:53 PM (IST)

    अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी के समन पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी पत्नी बीमार हैं जिसके चलते वे ईडी के सामने उपस्थित होने में असमर्थ हैं। ईडी उनसे अवैध पत्थर खनन मामले में तीन जनवरी को उनके ठिकाने से बरामद डिजिटल उपकरण में मिले दस्तावेजों के संबंध में जानकारी लेना चाहती है।

    Hero Image
    1250 करोड़ रुपये का अवैध पत्थर खनन मामला। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी के समन पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी पत्नी बीमार हैं, जिसके चलते वे ईडी के सामने उपस्थित होने में असमर्थ थे। उन्होंने ईडी से आग्रह किया है कि उन्हें 22 जनवरी के बाद का वक्त दिया जाय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी उनसे अवैध पत्थर खनन मामले में तीन जनवरी को उनके ठिकाने से बरामद डिजिटल उपकरण में मिले दस्तावेजों के संबंध में जानकारी लेना चाहती है।

    ED ने साहिबगंज DC को 19 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

    ईडी ने अवैध खनन मामले में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को दूसरा समन कर दिया है। ईडी ने उन्हें 19 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

    इससे पहले ईडी ने उन्हें 11 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे झारखंड सरकार के आदेश का हवाला देकर ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे।

    ईडी उनसे तीन जनवरी को छापेमारी में उनके ठिकाने से बरामद 21 कारतूस, पांच खोखे व 7.25 लाख रुपये नकदी की बरामदगी मामले में उनका बयान लेना चाहती है।

    नहीं पहुंचा पत्थर कारोबारी खुडानिया

    ईडी के समन पर साहिबगंज का पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानिया ईडी कार्यालय नहीं पहुंचा है। खुडानिया ने ईडी के सामने नहीं जाने के पीछे का कारण भी नहीं बताया है। ईडी ने खुडानिया को तत्काल दूसरा समन भी भेज दिया है। बहुत जल्द खुडानिया से ईडी पूछताछ करेगी।

    Ranchi News: आपने जो कृत्य किया है, वह... कैबिनेट सचिव वंदना दादेल का वह पत्र जिसपर भड़की ED, दे डाली यह सख्त चेतावनी

    झारखंड विजय के लिए BJP का 'मास्टर प्लान' तैयार, दिग्गज सांसदों का पत्ता कटना तय! किन्हें मिलेगी लोकसभा की कन्फर्म टिकट ?

    झारखंड CM को ED का समन: हेमंत सोरेन के पक्ष में राजभवन का घेराव करेंगे आदिवासी संगठन; मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी...

    comedy show banner