Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड CM को ED का समन: हेमंत सोरेन के पक्ष में राजभवन का घेराव करेंगे आदिवासी संगठन; मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी...

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 08:28 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी 20 जनवरी को उनके सरकारी आवास पर आकर पूछताछ करेगी। इसके खिलाफ आदिवासी जनसंगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। आदिवासी जनसंगठनों का आरोप है कि जनता के द्वारा निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है। ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध आदिवासी जनसंगठनों ने शुक्रवार 19 जनवरी को राजभवन घेराव का आह्वान किया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी ईडी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी 20 जनवरी को उनके सरकारी आवास पर आकर पूछताछ करेगी। हेमंत सोरेन को ईडी के समन के विरुद्ध आदिवासी जनसंगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। आदिवासी जनसंगठनों का आरोप है कि जनता के द्वारा निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की कार्रवाई के विरुद्ध आदिवासी जनसंगठनों ने शुक्रवार 19 जनवरी को राजभवन घेराव का आह्वान किया है। इसके लिए गुरुवार को करमटोली स्थित घुमकुड़िया भवन में रणनीति बनेगी।

    राजभवन घेराव में राजी पड़हा समिति, केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी सेना, आदिवासी विकास परिषद, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, 22 पड़हा समिति समेत अन्य जनसंगठनों की भागीदारी होगी।

    आदिवासी CM को जानबूझ कर तंग कर रही ईडी: तिर्की 

    केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने जागरण के साथ बातचीत में कहा कि एक आदिवासी सीएम को जान-बूझकर ईडी तंग कर रही है। बार-बार उन्हें समन जारी करना सरकार को अस्थिर करने की साजिश का हिस्सा है।

    अजय तिर्की ने कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार के साथ साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह झारखंड के लोगों का अपमान है। सभी आदिवासी जनसंगठनों ने निर्णय किया है कि 19 जनवरी को राजभवन के समक्ष दिनभर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    रांची आने की अनुमति चाहते हैं झामुमो कार्यकर्ता

    ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जारी किए समन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता राजधानी आने की अनुमति के लिए पार्टी की केंद्रीय कमेटी पर दबाव बना रहे हैं।

    इस संबंध में लगातार जिला कमेटियों के नेता संपर्क कर रहे हैं। उनकी भावना से वरीय नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराया गया है।

    एकजुटता का करना चाहते हैं प्रदर्शन 

    हेमंत सोरेन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और समर्थक उनसे मिलकर एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि जब पहली बार ईडी ने हेमंत सोरेन को समन किया था तो भारी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ताओं का राजधानी में जमावड़ा हुआ था।

    साहिबगंज में मशाल जुलूस और बंद का आह्वान

    इस बार भी झामुमो ने ऐसे ही संदेश दिए हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया गया है। आक्रोश के मद्देनजर साहिबगंज जिला कमेटी ने मशाल जुलूस निकाला और बंद का आह्वान किया। अन्य जिला कमेटियां भी अपने स्तर से आंदोलनात्मक कार्यक्रम कर सकती हैं।

    झामुमो ने ईडी को दी चेतावनी 

    झामुमो ने चेतावनी भी दी है कि ईडी की कार्रवाई से काफी आक्रोश है और इसे समझने में देरी की गई तो यह वीभत्स रूप ले सकता है।

    20 जनवरी को ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके सरकारी आवास पर आकर पूछताछ करेंगे। ऐसे में कार्यकर्ताओं के जमावड़े से प्रशासन की परेशानी बढ़ सकती है।

    बंगाल जैसे हालात पैदा करना चाहती है झामुमो

    भाजपा ने आरोप लगाया है कि झामुमो बंगाल जैसे हालात पैदा करना चाहता है। भाजपा ने दावा है कि ईडी की चेतावनी उसके डर को दर्शा रहा है।

    यह भी पढ़ें: झारखंड विजय के लिए BJP का 'मास्टर प्लान' तैयार, दिग्गज सांसदों का पत्ता कटना तय! किन्हें मिलेगी लोकसभा की कन्फर्म टिकट ?

    Ranchi News: आपने जो कृत्य किया है, वह... कैबिनेट सचिव वंदना दादेल का वह पत्र जिसपर भड़की ED, दे डाली यह सख्त चेतावनी

    comedy show banner