Move to Jagran APP

IGNOU में अगर लेना चाहते हैं एडमिशन तो जल्द करें, शुरू हो गया है ऑनलाइन नामांकन

Koderma News अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के छात्र-छात्राओं का आनलाइन मोड में निशुल्क नामांकन होगा। समन्वयक प्रो. संगीता बारला ने बताया कि आनलाइन नामांकन आवेदन के साथ निशुल्क का फायदा एनेक्सर-वन में वर्णित विषयों में ही प्राप्त होगा।

By Madhukar KumarEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 05:04 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jan 2022 11:32 AM (IST)
IGNOU में अगर लेना चाहते हैं एडमिशन, तो जल्द कराएं एडमिशन, ऑनलाइन नामांकन शुरु

कोडरमा, जागरण संवाददाता। इग्नू में पढ़ाने करने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है, दरअसल इन्नू में एडमिशन लेने के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया चलेगी। विभिन्न पाठ्यक्रम में नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आनलाइन नामांकन ले सकते हैं।

loksabha election banner

कई विषयों में ले सकते हैं नामांकन

जेजे कालेज में इग्नू की समन्वयक प्रो. संगीता बारला ने बताया कि बीते 24 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है और अंतिम तिथि 31 जनवरी है। उन्होंने बताया कि इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू अध्ययन केंद्र पर स्नातक प्रतिष्ठा, स्नातक सामान्य एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रम के अलावा आपदा प्रबंधन (पीजीडीडीएम), ग्राम विकास (पीजीडीआरडी), अनुवाद अध्ययन (पीजीडीटी), अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय संचालन (पीजीडीआइबीओ) में नामांकन ले सकते हैं। वहीं पर्यावरण एवं सतत विकास (पीजीडीईएसडी), उच्च शिक्षा (पीजीडीएचई), गांधी एवं शांति अध्ययन (पीजीडीजीपीएस), सतत विज्ञान (पीजीडीएसएस) एवं पर्यावरण एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य (पीजीडीईओएच) पाठ्यक्रम में नामांकन कराया जा सकता है । सभी पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत पर्यटन अध्ययन (डीटीएस), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (डीईसीई), पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (डीएनएचई) एवं एचआइवी के साथ परिवार शिक्षा (डीएएफई) पाठ्यक्रम में नामांकन लिया जा सकता है।

प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में निम्न विषयों में होगा नामांकन

प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के अंतर्गत भोजन एवं पोषण (सीएफएन), मार्गदर्शन (सीआइजी), पर्यटन अध्ययन (सीटीएस), एचआइवी और परिवार शिक्षा (सीएएफई), पर्यावरण अध्ययन (सीईएस), प्रयोगशाला तकनीक (सीपीएलटी), गांधी एवं शांति अध्ययन (पीजीसीजीपीएस), पोषण एवं बाल देखभाल (सीएनसीसी), प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण (सीटीपीएम), आपदा प्रबंधन (सीडीएम) व ग्राम विकास (सीआरडी) पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं । इस पाठ्यक्रम की न्यूनतम अवधि छह माह है। पाठ्यक्रमों को शिक्षार्थी अन्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ भी कर सकते हैं ।

एससी-एसटी कोटे के छात्र-छात्राओं का निःशुल्क नामांकन

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के छात्र-छात्राओं का आनलाइन मोड में नि:शुल्क नामांकन होगा। समन्वयक प्रो. संगीता बारला ने बताया कि आनलाइन नामांकन आवेदन के साथ नि:शुल्क का फायदा एनेक्सर-वन में वर्णित विषयों में ही प्राप्त होगा। इसके लिए अपेक्षित कागजात जमा करना अनिवार्य होगा। समर्पित कागजातों की जांच मुख्यालय स्तर पर होगी। सेवारत कर्मियों एवं अन्य किसी संस्थान से किसी प्रकार की सुविधा प्राप्त होने की स्थिति में यह लाभ नहीं मिलेगा। शुल्क में यह छूट मात्र एक कार्यक्रम के लिए दी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.