Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Howrah to Ranchi Train: होली में रांची लौटने वाले ध्‍यान दें!, इन ट्रेनों में सीटें हैं खाली; भरने से पहले फटाफट करें बुकिंग

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 07:07 AM (IST)

    होली के मौके पर हावड़ा से रांची लौटने वालों की भी तादात काफी ज्‍यादा है इसलिए ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट के तहत रिजर्वेशन हो रहा है। बात चाहे क्रिया योगा एक्‍सप्रेस की हो या हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस की सभी ट्रेनों में सीटें लगभग फुल हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम 20 से 22 मार्च की तिथि में हावड़ा-रांची के बीच ट्रेनों की स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    हावड़ा से रांची जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट।

    डिजिटल डेस्‍क, रांची। Howrah to Ranchi Train: होली का त्‍योहार इस साल 25 मार्च को है। इससे पहले 24 मार्च को रविवार और 23 को शनिवार है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि अंतिम घड़ी में बाहर काम करने वाले लोगों के घर लौटने का सिलसिला 22 मार्च या उससे एक-दो पहले शुरू हो जाएगा। हालांकि, इस दौरान ट्रेन में सीट का मिलना मुश्‍किल हो गया है। रिजर्वेशन को लेकर मारामारी है। ऐसे में हम आपको 20, 21 और 22 मार्च को हावड़ा से रांची (Howrah to Ranchi Train) के लिए चलने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति बताने जा रहे हैं ताकि आपको अपनी यात्रा प्‍लान करने में सुविधा हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मार्च को हावड़ा से रांची जाने वाली ट्रेन

    • क्रिया योगा एक्‍सप्रेस (18615 Kriya Yoga Exp)
    • हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (22891 Hwh Rnc Suf Exp)
    • शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (12019 Shatabdi Exp)
    • वंदे भारत एक्‍सप्रेस (20897 Vande Bharat Exp)

    21 मार्च को हावड़ा से रांची जाने वाली ट्रेन

    • क्रिया योगा एक्‍सप्रेस (18615 Kriya Yoga Exp)
    • हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (22891 Hwh Rnc Suf Exp)
    • शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (12019 Shatabdi Exp)
    • वंदे भारत एक्‍सप्रेस (20897 Vande Bharat Exp)

    22 मार्च को हावड़ा से रांची जाने वाली ट्रेन

    • शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (12019 Shatabdi Exp)
    • वंदे भारत एक्‍सप्रेस (20897 Vande Bharat Exp)
    • क्रिया योगा एक्‍सप्रेस (18615 Kriya Yoga Exp)

    ट्रेनों में चल रही है वेटिंग

    20 मार्च को हावड़ा से रांची जाने वाली ट्रेन क्रिया योगा एक्‍सप्रेस के स्‍लीपर कोच में 152, थर्ड एसी इकोनॉमी में 127, थर्ड एसी में 89 और एसी 2 टियर में 17 और एसी फर्स्‍ट क्‍लास में 5 सीटें खाली हैं। वहीं अगर बात करें, 21 मार्च की, तो इस दिन हावड़ा स्‍टेशन से रांची के लिए चलने वाली हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस के सेकेंड सीटिंग में 561, एसी चेयर कार में 44, 3 टियर में 12 सीटें खाली हैं। 22 मार्च चलने वाली ट्रेनों में भी अभी सीटें खाली हैं।

    20 मार्च को हावड़ा-रांची चलने वाली ट्रेनों की स्थिति

    क्रिया योगा और हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस

    शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और वंदे भारत एक्‍सप्रेस

    21 मार्च का हाल 

    क्रिया योगा और हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस

    शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और वंदे भारत एक्‍सप्रेस

    22 मार्च को हावड़ा-रांची चलने वाली ट्रेनों की स्थिति

    शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और वंदे भारत एक्‍सप्रेस

    क्रिया योगा एक्‍सप्रेस

    यह भी पढ़ें: Hemant Soren: BMW कार से लेकर 6 लाख की मसाज चेयर तक... सोरेन के खिलाफ ED को अबतक क्या-क्या मिला?

    यह भी पढ़ें: Kalpana Soren: शिबू सोरेन के नक्शेकदम पर बहू, जहां से ससुर ने फूंका था सियासी बिगुल; वहीं पहुंचीं कल्पना सोरेन