Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पुरानी जेल के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी की शिकायत, हाई कोर्ट ने मांगा दस्तावेज

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:57 AM (IST)

    झारखंड उच्च न्यायालय में पुरानी जेल के जीर्णोद्धार में हुए कथित घोटाले की जांच की मांग पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता आनंद कुमार ने 100 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आरोप लगाया है। अदालत ने निचली अदालत से मामले से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया है अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने पुरानी जेल के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी के लिए शिकायतकर्ता से मांगा दस्तावेज। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में पुरानी जेल के जीर्णोद्धार में करोड़ों रुपये की घोटाले की जांच की मांग को लेकर दाखिल पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई हुई।

    सुनवाई के बाद अदालत ने शिकायतवाद से संबंधित सभी दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई होगी।

    100 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी की शिकायत

    इस संबंध में आनंद कुमार की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उनकी ओर से अदालत को बताया गया कि पुरानी जेल के जीर्णोद्धार में करीब 100 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव समेत अन्य को बनाया था प्रतिवादी

    इसको लेकर उन्होंने मुख्य सचिव सहित अन्य को पत्र लिखा था। कार्रवाई नहीं होने के बाद निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराते हुए मुख्य सचिव सहित अन्य को प्रतिवादी बनाया था।

    लेकिन एसीबी अदालत ने बिना तथ्यों पर गौर किए ही उनकी याचिका को खारिज कर दिया। इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

    इसके बाद अदालत ने नाराजगी जताते हुए निचली अदालत से शिकायतवाद से संबंधित सभी दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन वाले शहर होंगे सम्मानित, जमशेदपुर को मिलेगा सम्मान

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेगी छात्रवृत्ति और साइकिल, मंत्री चमरा लिंडा ने दिए सख्त निर्देश