Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेगी छात्रवृत्ति और साइकिल, मंत्री चमरा लिंडा ने दिए सख्त निर्देश

    By Neeraj Ambastha Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:38 AM (IST)

    कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने छात्रवृत्ति वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए और साइकिल वितरण योजना को भी गति दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति के लिए केंद्र सरकार से संपर्क करने का भी निर्देश दिया ताकि छात्रों को समय पर सहायता मिल सके।

    Hero Image
    कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने छात्रवृत्ति वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, रांची। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने अधिकारियों को सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया है। उन्होंने साइकिल वितरण योजना में भी तेजी लाने को कहा है। उन्होंने शनिवार को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के प्रत्येक विद्यार्थी तक अविलंब पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलों में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान शीघ्र किया जाए तथा जिन जिलों में राशि उपलब्ध है, वहां लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए।

    उन्होंने विभाग को पिछड़ा वर्ग की पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की बकाया राशि के संबंध में भारत सरकार से पत्राचार करने का निर्देश दिया ताकि विद्यार्थियों को समय पर सहायता मिल सके।

    मंत्री ने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर धरातल पर क्रियान्वित करने का भी निर्देश दिया।

    बैठक में विभाग के सचिव कृपानंद झा, कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी। बैठक में राज्य के सभी जिलों के परियोजना निदेशक (आईटीडीए) एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।