Jharkhand News: स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन वाले शहर होंगे सम्मानित, जमशेदपुर को मिलेगा सम्मान
नगर विकास विभाग शहरों की स्वच्छता के लिए कार्यरत है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में झारखंड के शहर सम्मानित होंगे। शहरी स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए राज्य के 49 निकायों में प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें कचरा प्रबंधन और निस्तारण शामिल है। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाई जा रही है।

राज्य ब्यूरो, रांची। नगर विकास एवं आवास विभाग लगातार शहरों की स्वच्छता को लेकर बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है और इसका नतीजा यह है कि हर वर्ष भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा कराए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड के शहर अपना परचम लहरा रहे हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में घोषित हो रहा है, जिसमें झारखंड के जमशेदपुर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया और बुंडू को केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन शहरों की स्वच्छता रैंकिंग भी जारी होगी।
शहरी स्वच्छता को और बेहतर करने के लिए राज्य के सभी 49 नगर निकायों में कई प्रयास किए जा रहे हैं। हाल के दिनों में शहरों में डोर टू डोर कचरा उठाव उसके सेग्रीगेशन और डिस्पोजल को लेकर तेजी से कार्य हुआ है।
इसके साथ ही, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। कई शहरों में इसके लिए प्लांट स्थापित किया गया है तो ज्यादातर शहरों में ऐसे प्लांट निर्माणाधीन हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में विभाग की तरफ से उठाए गए कदम
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 से पहले सभी निकायों में बैठक, कार्यशाला और कैंपेन आयोजित हुआ। समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम चलाए गए। डोर टू डोर वैस्ट कलेक्शन सुनिश्चित कराया गया।
सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग आफ वैस्ट को प्राथमिकता दी गयी। पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया। रीसाइक्लर्स को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया।
कैरी बैग को वैन किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाई गयी। स्वच्छता एप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया।
शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का प्रदर्शन
गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं थी पर लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में राज्य की जनता के सहयोग और शहरी निकायों तथा राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किए हैं।
वर्तमान समय में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व और विभागीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार के कुशल मार्गदर्शन और सफाईकर्मियों के प्रति संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि आज राज्य के शहर देश के बडे और संपन्न शहरों से मुकाबला कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।