Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren: हेमंत सोरेन की बढ़ेगी टेंशन! पूर्व अफसर से ED ने 12 दिनों तक की पूछताछ, हो सकता है बड़ा राजफाश

    Hemant Soren जमीन घोटाले में जांच कर रही ईडी झारखंड में ताबड़तोड़ एक्शन में है। 12 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद एक अन्य आरोपित भानु प्रताप को शनिवार को रांची की अदालत में पेश किया जहां से कोर्ट ने भानु प्रताप प्रसाद को बिरसा मुंडा जेल भेज दिया है। ईडी हेमंत सोरेन के साथ भानु प्रताप प्रसाद पर भी चार्जशीट दाखिल करेगी।

    By Dilip Kumar Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 18 Feb 2024 10:31 AM (IST)
    Hero Image
    Hemant Soren: हेमंत सोरेन की बढ़ेगी टेंशन! पूर्व अफसर से ED ने 12 दिनों तक की पूछताछ,

    राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने 12 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद एक अन्य आरोपित भानु प्रताप प्रसाद को शनिवार को रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने भानु प्रताप प्रसाद को न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भानु प्रताप प्रसाद बड़गाईं अंचल का तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक था, जिसके आवास से 11 ट्रंक में जमीन के मूल दस्तावेज मिले थे। ईडी की जांच में उसपर जमीन के मूल दस्तावेज में हेराफेरी करने, जमीन की प्रकृति बदलने, रैयत किसी और को बना देने सहित कई आरोपों की पुष्टि हो चुकी है।

    हेमंत सोरेन-भानू प्रताप के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी ED

    ईडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भानु प्रताप प्रसाद पर भी चार्जशीट दाखिल करेगी। उस चार्जशीट में भानु प्रताप प्रसाद के बयान व मिले दस्तावेज को भी ईडी संलग्न करेगी।

    पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित केस में ईडी ने भानु प्रताप प्रसाद को तीन फरवरी को गिरफ्तार दिखाया था। हालांकि, भानु दूसरे केस में जेल में बंद था, लेकिन इस केस में गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने कोर्ट की अनुमति से छह फरवरी को रिमांड पर लिया था और तब से ही पूछताछ कर रही थी।

    पूछताछ के क्रम में ही ईडी उसे बरियातू की उस विवादित 8.5 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन भी कराया था, जहां भानु ने बताया था कि उसने अंचलाधिकारी मनोज कुमार के कहने पर अमीन के माध्यम से जमीन की मापी करवाई थी। इसी जमीन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई है।

    ये भी पढ़ें:

    Palamu Express: झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी! पलामू एक्सप्रेस का अब इस स्टेशन पर होगा स्टोपेज

    मुश्किल में चंपई सरकार, झारखंड में कभी भी हो सकता है बड़ा 'खेला'; बेंगलुरु जाने की तैयारी में कांग्रेस के 12 विधायक