Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदेश महतो को खाली करना होगा अपना सरकारी घर, हेमंत सोरेन होंगे शिफ्ट; जानिए CM का नया पता

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 02:42 PM (IST)

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवासीय कार्यालय अस्थायी रूप से कांके रोड स्थित एक दूसरे आवास में शिफ्ट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास का कार्यालय व परिसर की मरम्मत की जानी है। जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक कांके रोड स्थित पूर्व मुख्य सचिव आवास को मुख्यमंत्री के कार्यालय के रूप में आवंटित किया गया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रांची। कांके रोड स्थित आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto) के सरकारी आवास में अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का आवासीय कार्यालय शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

    भवन निर्माण विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय की मरम्मत होनी है। जब तक यह कार्य पूरा नहीं होता है, तब तक अस्थायी रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यालय अस्थायी रूप से कांके रोड में ही एक दूसरे आवास में शिफ्ट किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भवन निर्माण विभाग के पत्र में क्या लिखा है?

    भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की ओर से पत्र में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री आवास का कार्यालय व परिसर की मरम्मत की जानी है। जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक कांके रोड स्थित पूर्व मुख्य सचिव आवास (आवास संख्या-5) को उपयुक्त मानते हुए अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री के कार्यालय के रूप में आवंटित किए जाने का आदेश दिया जाता है।

    तत्काल प्रभाव से लागू होगा आदेश

    अधिसूचना के माध्यम से यह भी कहा गया है कि किराया वसूली व बेदखली की नियमावली की अवधि समाप्त हो चुकी है, इसलिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पुनर्निर्माण होने तक कांके रोड स्थित आवास संख्या-5 को मुख्यमंत्री का सरकारी आवास घोषित किया जाता है। तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू होगा।

    2009 में सुदेश महतो को मिला था यह आवास

    जानकारी के अनुसार, साल 2009 से ही यह आवास आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो को आवंटित किया गया था। आजसू पार्टी की सभी गतिविधि इसी कार्यालय से होती थी। सुदेश महतो भी इसी आवास में रह रहे थे। अब इस आदेश के बाद सुदेश महतो को आवास खाली करना पड़ेगा।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Employee Salary : झारखंड के राज्य कर्मियों की बल्ले-बल्ले, सैलरी को लेकर आई बहुत बड़ी खुशखबरी

    ये भी पढ़ें- Maiya Samman Yojana के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे खटाखट 2500 रुपये