Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे खटाखट 2500 रुपये

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 01:02 PM (IST)

    मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते उनके खाते में मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये आएंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी साझा की है। अनुपूरक बजट को मंजूरी मिलने के बाद इसका रास्ता साफ हो गया है। सीएम सोरेन ने हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपये नहीं दिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    महिलाओं के खाते में जल्द आएगी मंईयां सम्मान योजना की किस्त

    डिजिकल डेस्क, रांची। मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही विधि विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को 2500 रुपये मिलने का रास्ता साफ हो गया है। क्रिसमस के पहले पात्र महिलाओं के खाते में राशि आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    55 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा

    प्रदेश में मंईयां सम्मान योजना की लगभग 55 लाख लाभार्थी महिलाएं हैं, जिनके खाते में जल्द ही 2500 रुपये आ जाएंगे। पहले इस योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपये दिए जाते थे। विधानसभा चुनाव के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है।

    CM हेमंत सोरेन ने दी जानकारी

    सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि'अब से एक सप्ताह बाद, खटाखट - खटाखट - खटाखट, सभी मंईया के खातों में सम्मान राशि - बिना रोक - बिना टोक पहुंच जाएगी।

    वैसे हरियाणा में अब तक 2100 रुपये की कोई खोज ख़बर नहीं - आख़िर क्यों ?'

    अयोग्य लाभुकों का हटेगा नाम

    मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों की जांच होगी। जांच के दौरान अगर कोई अयोग्य लाभुक पाया जाएगा तो उनका नाम योजना के लाभुकों की सूची से हटाया जाएगा। इस आशय का निदेशक महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा की निदेशक समीरा एस ने सभी उपायुक्त को दिया है।

    • उपायुक्त को प्रेषित पत्र में जिक्र किया गया है कि कई लाभुकों द्वारा पूर्व में ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लिया जा रहा है।
    • कई लाभुकों द्वारा एक से अधिक जिलों से भी योजना का लाभ लिया जा रहा है।
    • कई लाभुक विभाग द्वारा एक जुलाई को जारी संकल्प के अनुसार अहर्ता नहीं रखते हैं।
    • अयोग्य लाभुकों के शामिल होने से योग्य लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
    • इस कारण अयोग्य लाभुकों की जांच कर उन्हें बाहर किया जाना जरूरी है।

    सामाजिक सुरक्षा की निदेशक समीरा एस ने सभी उपायुक्त से ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर हटाने का निर्देश दिया है। इसकी प्रतिलिपि सभी बीडीओ व नगर निकायों के सीओ को भी दी गई है।

    पलामू जिले में नवंबर माह तक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 3,60,728 लाभुक हैं। इसमें से 3,11,565 लाभुकों को ही नवंबर माह की यानी चौथी किस्त दी गई है, जबकि आवंटन के अभाव में 49,163 लाभुकों को चौथी किस्त की राशि नहीं दी गई है।

    इसके पहले अगस्त माह में 2,71,770 लाभुकों को पहले, 3,41,895 लाभुकों को दूसरे व 3,49,318 लाभुकों को तीसरे किस्त की राशि का भुगतान किया गया है।

    इनको नहीं मिलेगा मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ

    • अगर आवेदिका स्वयं या उनके पति, केंद्र/राज्य सरकार, केंद्रीय/ राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक न्याय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय, सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित/ स्थायी कर्मी/संविदा कर्मी/ आउटसोर्सिंग/ मानदेय कर्मी के रूप में नियोजित हों या सेवानिवृति के उपरांत पेंशन/ पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों।
    • जिनके परिवार के कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद, विधायक, नगर निकाय या त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि हो। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभान्वित को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: क्या बिहार में भी लागू होगी मंइयां सम्मान योजना? अधिकारियों ने शुरू कर दिया काम

    Jharkhand Teacher Transfer: शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई