Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में सत्ता संभालने के बाद हेमंत सरकार ने दे दी एक और खुशखबरी! शिक्षक बहाली को लेकर आया नया अपडेट

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाई कराने की दिशा पर विभाग काम करे। शिक्षकों की नियुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में जो भी विधिक अड़चनें हैं उन्हें दूर करते हुए शीघ्र रिक्त पदों पर नियुक्ति करें।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 11 Dec 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन। फ़ोटो- सोशल मीडिया

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाई कराने की दिशा पर विभाग काम करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जिस जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की लिपि उपलब्ध है, उसमें पढ़ाई के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। विधानसभा सत्र के बाद वे इसे लेकर फिर बैठक कर अंतिम निर्णय लेंगे।

    मंत्री ने बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में जो भी विधिक अड़चनें हैं उन्हें दूर करते हुए शीघ्र रिक्त पदों पर नियुक्ति करें।

    बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी

    • उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षक रहेंगे तभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
    • उन्होंने शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षण पर भी जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नित नए-नए बदलाव हो रहे हैं।
    • उनसे शिक्षकों को अवगत कराया जाना आवश्यक है।

    पिछली सरकार की घोषणाओं का पालन हो- शिक्षा मंत्री

    मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की पिछली सरकार ने जो भी निर्णय लिए थे तथा जो घोषणाएं की थीं, उनका अनुपालन शीघ्र हो। मंत्री ने पारा शिक्षकों, बीआरपी-सीआरपी, कस्तूरबा विद्यालयों की शिक्षिकाओं की समस्याओं के भी शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

    साथ ही उन्होंने बच्चों को पोशाक, किट, साइकिल आदि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इससे पहले अधिकारियों ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से शिक्षा विभाग तथा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा संचालित योजनाओं तथा उनकी प्रगति की जानकारी दी।

    सचिवालय में शिक्षा मंत्री को मिली बधाई

    शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी और झामुमो केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत ने गुलदस्ता देकर बधाई दी। मंत्री ने नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री रामदास सोरेन ने सोमवार को अपने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की।

    पहली बैठक में ही मंत्री रामदास सोरेन ने झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के अपने इरादे से अधिकारियों को अवगत कराया। शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को अग्रणी राज्य बनाए जाने को लेकर मंत्री ने कई सुझाव दिए हैं। समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।

    इस विभागीय बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के सचिव, निदेशक, परियोजना निदेशक सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी ली।

    बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना, झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय व जेसीइआरटी के कार्यों की समीक्षा की गई।

    यह भी पढ़ें-

    इस मामले में BJP रह गई पीछे, हेमंत सोरेन की 100 प्रतिशत परफॉर्मेंस; कांग्रेस का क्या है हाल

    Champai Soren: बैठक में दिखा चंपई सोरेन का जलवा, अपने विधायकों से कह दी क्लियर कट बात; सियासत तेज