Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Floor Test: हेमंत सोरेन पर बड़ा अपडेट, 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में होंगे शामिल; कोर्ट ने दे दी अनुमति

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 03 Feb 2024 03:22 PM (IST)

    Jharkhand Floor Test झारखंड के विधानसभा में पांच फरवरी को फ्लोर टेस्ट होने वाला है। सीएम चंपई सोरेन सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे। अब तक यह सवाल था कि हेमंत सोरेन इस फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे या नहीं लेकिन अब फाइनल हो गया है। हेमंत सोरेन नई सरकार के फ्लोर टेस्ट में 5 फरवरी को शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने प्रदान कर दी है।

    Hero Image
    झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में होंगे शामिल

    जागरण संवाददाता, रांची। जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नई सरकार के फ्लोर टेस्ट में 5 फरवरी को शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने प्रदान कर दी है। हेमंत सोरेन की ओर से एजी राजीव रंजन एवं अधिवक्ता प्रदीप चंद्र ने पक्ष रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी कोर्ट में याचिका दाखिल कर विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान उपस्थित होने की मांग की गई थी। जिस पर कोर्ट में सुनवाई हुई।

    पूछताछ के लिए 5 दिनों के रिमांड की अनुमति

    बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद मंत्री आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग मिला। इस विभाग के अलावा अन्य सभी विभाग मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पास रहेंगे। इसके अलावा, सत्यानंद भोक्ता को फिलहाल कोई विभाग नहीं दिया गया है।

    विधानसभा के पांच-छह फरवरी को होनेवाले सत्र काे देखते हुए आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग दिया गया है। मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। दूसरी ओर, ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 5 दिनों के रिमांड की अनुमति प्रदान की है। ईडी की ओर से 10 दिन की रिमांड मांगी गई थी।

    यह भी पढ़ें-

    Champai Soren News: झारखंड में नई सरकार के गठन में क्यों लगे 40 घंटे? यहां समझिए क्या कहता है कानून

    Hemant Soren News: 'ED को नहीं मिले पूरा कंट्रोल, हेमंत सोरेन की जान को खतरा', पूर्व CM के वकील ने क्यों कही ये बात