Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन में हेमंत सरकार! ओला एवं वज्रपात से प्रभावितों को सहायता का एलान; अफसरों को दिया सख्त निर्देश

    हाल ही में झारखंड राज्य के कई क्षेत्रों में हुई अतिवृष्टि ओलावृष्टि एवं वज्रपात के कारण फसलों और जन-धन को भारी नुकसान हुआ है। आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने सभी उपायुक्तों को राहत कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    By Dilip Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:40 PM (IST)
    Hero Image
    ओला एवं वज्रपात से प्रभावितों को सहायता का एलान। (फोटो एक्स)

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड में इन दिनों किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। राज्य में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और वज्रपात से फसलों और जन-धन का भारी नुकसान हुआ है। इसी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सहायता की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सभी उपायुक्तों से राहत कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया है। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हुई क्षति का भौतिक एवं आर्थिक आकलन शीघ्रता से पूर्ण करें।

    उन्होंने उपायुक्तों को दो दिनों के भीतर अनुशंसा भेजने को कहा है, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराया जा सके।

    मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    डिजास्टर अलर्ट एप विकसित करने की दिशा में हो रहा कार्य

    विभाग पूरी तत्परता से राहत और पुनर्वास के कार्यों में जुटा है। उनका विभाग एक डिजास्टर अलर्ट एप विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इससे राज्य में आपदाओं की त्वरित सूचना मिल सकेगी और राहत कार्य तेजी से हो सकेगा।

    झारखंड सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

    उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। आपदा प्रबंधन विभाग चौकस है और प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

    इससे पूर्व कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद सुखदेव भगत, पूर्व सांसद धीरज साहू, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया और रामगढ़ की विधायक ममता देवी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई क्षति की जानकारी मंत्री को दी।

    इसके बाद मंत्री ने कहा कि प्रभावितों को मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

    मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उनकी बातचीत फेडरल एजेंसी फॉर माइनर डिजास्टर्स (फेमा) से चल रही है। वे जल्द ही दिल्ली जाकर नई तकनीक का विस्तृत अध्ययन करेंगे और झारखंड में उसका क्रियान्वयन करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand Politics: आपस में भिड़े में हेमंत के 2 मंत्री, खूब हुई कहासुनी; एक ने सीधे CM से कह दी यह बात

    झारखंड विधानसभा में भिड़े हेमंत सरकार के 2 मंत्री, इरफान अंसारी बोले- ये हर बात पर फुदक पड़ते हैं