Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: आपस में भिड़े में हेमंत के 2 मंत्री, खूब हुई कहासुनी; एक ने सीधे CM से कह दी यह बात

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 08:29 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में एक बार फिर दो मंत्रियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस बार मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के बीच में टोकने पर मंत्री संजय प्रसाद यादव भड़क गए और कहा कि पीछे से अंगुली न करें। एक दिन पहले भी मंत्री डॉ. इरफान और मंत्री सुदीव्य कुमार के बीच कहासुनी हो गई थी। विस्तृत जानकारी के लिए लेख पढ़ें।

    Hero Image
    सदन में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन। फ़ोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, रांची। विधानसभा के बजट सत्र में शनिवार को एक बार फिर दो मंत्रियों में विवाद हो गया। इस बार मंत्री डा. इरफान अंसारी के बीच में टोकने पर सरकार का उत्तर पढ़ रहे मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि पीछे से अंगुली न करें। एक दिन पहले भी मंत्री डा. इरफान व मंत्री सुदीव्य कुमार के बीच कहासुनी हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग के कटौती प्रस्ताव के विरोध में शनिवार को विभागीय मंत्री संजय प्रसाद यादव सरकार का उत्तर पढ़ रहे थे। इसी बीच पीछे बैठे मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने उन्हें टोका टाकी करनी शुरू कर दी।

    मंत्री डॉ. इरफान अंसारी उन्हें अपना वक्तव्य जल्द समाप्त करने के लिए कह रहे थे। इस पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने उन्हें चुप रहने को कहा और कहा कि आज मौका मिला है तो उन्हें अपनी बात पूरी तरह रखने दिया जाना चाहिए।

    मंत्री संजय प्रसाद यादव ने डॉ. इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी के कार्यकाल को याद दिलाते हुए उनकी गंभीरता की सराहना की और कहा कि डॉ. इरफान अंसारी भी समझदार हैं।

    उन्हें समझना चाहिए कि जब कोई वरिष्ठ सदस्य सदन में बोल रहा हो तो पीछे से अंगुली न करें। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि घर जाने की इतनी जल्दी क्या है।

    कुछ लोगों की यह आदत होती है कि कोई कुछ पढ़ता है, बोलता है तो वे पीछे से अंगुली करते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

    सीएम से कहा, पक्ष में रहते हुए विपक्ष की बात करने वालों से रहें सतर्क

    • मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुझाव दिया कि पक्ष में रहते हुए विपक्ष की बात करने वालों से सतर्क रहें।
    • सरकार के उत्तर के वक्त मंत्री संजय प्रसाद यादव के अचानक इस बात से सदन में बैठे सभी सदस्य अचंभित हो गए। मंत्री ने कहा कि कुछ लोग पीठ पीछे वार करते हैं।
    • सरकार के साथ तो रहते हैं लेकिन विपक्ष की बात करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।
    • मंत्री संजय प्रसाद यादव ने अपने बारे में कहा कि वे जिस विचारधारा को लेकर सदन में आए हैं भविष्य में भी मरते दम तक इस विचारधारा के साथ बने रहेंगे। उन्हें कोई तोड़ नहीं पाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड विधानसभा में उठा स्मार्ट मीटर का मामला, BJP MLA रागिनी सिंह बोलीं- लगातार आ रही शिकायतें

    झारखंड विधानसभा में फोन पर बात कर रहे थे मंत्री, स्पीकर के पास पहुंची बात तो ले लिया एक्शन