झारखंड विधानसभा में उठा स्मार्ट मीटर का मामला, BJP MLA रागिनी सिंह बोलीं- लगातार आ रही शिकायतें
Smart Meters स्मार्ट मीटर का मामला अब झारखंड विधानसभा में भी गूंज रहा है। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने बिजली विभाग द्वारा नए स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को सदन में रखा। विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को लगातार दोगुना बिल दिए जाने की शिकायत मिल रही है।
जागरण संवाददाता, झरिया। स्मार्ट मीटर का मामला अब झारखंड विधानसभा पहुंच गया है। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने बिजली विभाग द्वारा नए स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को सदन में रखा।
विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि जब से बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया गया है, तब से उपभोक्ताओं को लगातार दोगुना बिल दिए जाने की शिकायत मिल रही है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यही नहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया है। कई नए स्मार्ट मीटर को उखाड़ फेंका गया है। दोगुने बिल को लेकर उपभोक्ताओं में काफी मायूसी है।
इसलिए विभाग द्वारा जांच होनी चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को सही बिल मिल सके और उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग करने और बिल भुगतान करने में सहूलियत हो सके।
ओलावृष्टि से नुकसान पर मिलेगा मुआवजा : मंत्री
वहीं, दूसरी ओर पिछले दो दिनों में पूरे झारखंड में ओलावृष्टि से फसलों एवं घरों को हुए नुकसान का मुआवजा मिलेगा। कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि हुए नुकसान को लेकर उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी है।
उपायुक्तों को सभी प्रखंडों से रिपोर्ट लेकर देने को कहा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा राशि दिलाई जाएगी।
इससे पहले, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सूचना के माध्यम से सदन में बताया कि भारी वर्षा तथा ओला वृष्टि से फसलों एवं घरों का काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने प्रभावित किसानों एवं परिवारों को तात्कालिक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग राज्य सरकार से की। झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान होने की जानकारी दी।
नल-जल योजना पर कांग्रेस विधायकों ने अपनी ही सरकार को घेरा
वहीं, विधानसभा में नल-जल योजना का लाभ घरों तक पहुंचने में राज्य सरकार द्वारा गलत आंकड़ा दिए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने अपनी ही सरकार को घेरा।
कांग्रेस विधायक नमन विक्सल काेंगाड़ी, राजेश कच्छप तथा भूषण बाड़ा ने राज्य सरकार के आंकड़ों को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और विभाग आंकड़ों की बाजीगरी कर रहा है।
शुरू में तो पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने आंकड़ों के गलत होने से इंकार किया, लेकिन विधायकों के दबाव पर उन्होंने आंकड़ों की जांच कराने का आश्वासन दिया।
इससे पहले विधायक नमन विक्सल ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र कोलेबिरा में 50 प्रतिशत घरों में ही नल-जल योजना का लाभ पहुंचने की बात कही। मंत्री ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 63,666 घरों के लक्ष्य के विरुद्ध 61,783 घरों में योजना का लाभ पहुंच गया है।
विधायक ने इस आंकड़े को गलत बताया। भूषण बाड़ा ने भी कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 1.21 लाख घरों के लक्ष्य के विरुद्ध 1.20 लाख घरों में पानी पहुंचाने की बात कही गई है, जो गलत है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।