Netarhat Vidyalaya Admission 2025: नेतरहाट में एडमिशन के लिए कब और कहां होगी स्वास्थ्य की जांच? आ गया बड़ा अपडेट
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पास करने वाले 150 बच्चों की स्वास्थ्य एवं उम्र की जांच 24 से 30 जनवरी तक रांची सदर अस्पताल में होगी। सफल बच्चों में से 100 का नामांकन कक्षा 6 में होगा। परीक्षा का प्रवेश पत्र आधार कार्ड स्थानीय आवास प्रमाणपत्र जाति प्रमाणपत्र आर्थिक रूप से कमजोर होने का प्रमाणपत्र जन्म प्रमाणपत्र और पांचवीं की मार्कशीट साथ लाना होगा।

राज्य ब्यूरो, रांची। लातेहार स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों की स्वास्थ्य एवं उम्र की जांच 24 से 30 जनवरी तक रांची सदर अस्पताल में होगी।
इसके लिए क्रमांकवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य एवं उम्र जांच में सफल बच्चों में से कुल 100 बच्चों का नामांकन इस आवासीय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छह में होगा।
चयनित बच्चों को परीक्षा का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी स्थानीय आवास प्रमाणपत्र, आरक्षित श्रेणी के बच्चों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी जाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर होने का प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र तथा पांचवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र साथ में लाना होगा।
कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन को लेकर प्रचार वाहन को किया रवाना
उधर, कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जयनगर में कक्षा 6 के लिए सत्र 2025-26 का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
विद्यालय में अधिक अर्हता रखने वाले छात्राओं का नामांकन हो, इसके लिए जयनगर प्रखंड में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान विद्यालय की वार्डन सुनीता कुमारी तथा कई छात्राएं उत्सुकतापूर्वक प्रचार वाहन लेकर निकली। वे प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम-घूमकर कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित करेंगी।
इस दौरान वार्डन ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 6 के लिए सत्र 2025-26 के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आवेदन फॉर्म 20 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक विद्यालय में उपलब्ध होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2025 को किया जाएगा, और मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 10 मार्च 2025 को होगा।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राधा सिंह, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, शिक्षक सकलदेव राम, शैलेन्द्र सिंह अनिल कुमार सहित कई छात्राएं उपस्थित थी।
एसबीयू के छात्र को 12 लाख का पैकेज, एक्सेंचर में 28 को मिली जाब
- सरला बिरला युनिवर्सिटी रांची के बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (2018-22) के छात्र फरहान अहमद को बहुराष्ट्रीय कंपनी बर्कलेज ने इस वर्ष 12 लाख का पैकेज ऑफर किया है।
- वैश्विक स्तर पर वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बर्कलेज 50 से अधिक देशों में कार्यरत है। फरहान फिलहाल कंपनी के पुणे स्थित आफिस में कार्यरत हैं।
- इसके अलावा परामर्श आइटी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एक्सेंचर में भी इस वर्ष एसबीयू के 28 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।
- एसबीयू के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के डीन हरिबाबू शुक्ला ने बताया देश-विदेश की कई कंपनियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया में एसबीयू के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं और इसके आशाजनक नतीजे प्राप्त हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।