Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netarhat Vidyalaya: नेतरहाट विद्यालय में एडमिशन लेने की बदली प्रक्रिया, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया निर्देश

    नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग स्वयं आयोजित करेगा। पहले यह परीक्षा नेतरहाट विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आयोजित की जाती थी। विभाग के अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि विभाग नेतरहाट आवासीय विद्यालय के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करे या फिर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के लिए ही परीक्षा आयोजित करे।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 12 Dec 2024 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    अब शिक्षा विभाग स्वयं लेगा नेतरहाट विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग स्वयं आयोजित करेगा। वर्तमान में यह परीक्षा नेतरहाट विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आयोजित की जाती है।

    बुधवार को नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन की कार्यकारी समिति की हुई बैठक में हाल ही में आयोजित शासी निकास की बैठक में इसपर बनी सहमति पर चर्चा हुई।

    बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी समिति के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार उरांव ने विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया कि विभाग चाहे तो नेतरहाट आवासीय विद्यालय के साथ-साथ इस विद्यालय की तर्ज पर खोले गए अन्य विद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करे या फिर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के लिए ही परीक्षा आयोजित करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री रामदास सोरेन के पास रखा जाएगा प्रस्ताव

    इसका प्रस्ताव नवनियुक्त विभागीय मंत्री रामदास सोरेन के पास रखा जाएगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दरअसल, विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग तीन हजार ही विद्यार्थियों के आवेदन पर सवाल उठ रहे थे।

    चर्चा के दौरान विभाग के अधिकारियों ने स्वयं परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था, जिसपर शासी निकाय सहमत हो गई थी। इधर, बुधवार को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में इसपर जोर दिया गया कि किसी भी हाल में विद्यालय का सत्र अप्रैल माह में शुरू हो जाए।

    विद्यालय के बजट पर भी बैठक में चर्चा

    • साथ ही शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति के साथ-साथ चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रिक्त पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।
    • साथ ही शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, निर्माण संबंधित कार्यों तथा विद्यालय के बजट पर भी बैठक में चर्चा हुई।
    • बैठक में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, वित्त विभाग, कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि तथा अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

    शिक्षा मंत्री से मिलकर उपमुखिया ने की सुधार की मांग

    झामुमो के प्रखंड सचिव सह हैदरनगर पूर्वी पंचायत के उपमुखिया पवन कुमार जायसवाल ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन से मुलाकात की। उन्हें मंत्री बनाए जाने र बधाई दी। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था सुधारने व संसाधनों की कमी दूर करने की मांग की।

    पवन जायसवाल ने कहा की हमारे क्षेत्र में स्कूलों की स्थिति में सुधार की जरूरत है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षक व बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना आवश्यक है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में जल्द सकारात्मक बदलाव का आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें- 

    अचानक शराब दुकान में पहुंच गए मंत्री, एक गड़बड़ी देखते ही सहायक आयुक्त उत्पाद पर ले लिया एक्शन; मचा हड़कंप

    Atul Subhash Suicide Case: अतुल की कैसे तय हुई थी शादी? बिहार में सिर्फ 1 दिन रही पत्नी, सामने आई नई जानकारी