Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक शराब दुकान में पहुंच गए मंत्री, एक गड़बड़ी देखते ही सहायक आयुक्त उत्पाद पर ले लिया एक्शन; मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 08:49 PM (IST)

    उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को कांके रोड स्थित एक शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा को शोकॉज किया और गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा है। मंत्री को आशंका है कि रांची की दुकानों में स्टॉक से अधिक शराब है और राजस्व की चोरी हो रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, रांची। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को कांके रोड स्थित एक शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा को शोकॉज भी किया है और गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुण कुमार मिश्रा पर आरोप है कि वे बिना सूचना के मुख्यालय से गायब थे। जब आयुक्त उत्पाद ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने झूठी जानकारी दी कि वे बुंडू में छापेमारी कर रहे हैं। जब उनसे लाइव लोकेशन मांगा गया तो वे नहीं दे पाए।

    उनके कार्यालय से स्टॉक रजिस्टर मांगा गया और जिलों के दुकानों के स्टॉक की जानकारी मांगी गई तो वे उपलब्ध नहीं करवा पाए। इसके बाद ही मंत्री ने आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया कि वे सहायक आयुक्त उत्पाद को शोकॉज कर जवाब मांगे। उन्होंने आयुक्त उत्पाद को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की है।

    रांची की दुकानों में स्टॉक से अधिक शराब 

    सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के उक्त व्यवहार से मंत्री योगेंद्र प्रसाद को यह आशंका हुई है कि रांची की दुकानों में स्टॉक से अधिक शराब है। राजस्व की चोरी हो रही है। इसी आशंका पर मंत्री स्वयं कांके रोड की एक दुकान का निरीक्षण करने निकल गए।

    उन्होंने उक्त दुकान में पहुंचते ही वहां के स्टॉक का मिलान करवाया। स्टॉक रजिस्टर पर व्हाइटनर दिखने पर उन्हें गड़बड़ी की आशंका हुई है। उन्हें आशंका है कि उक्त दुकान में स्टॉक से कहीं अधिक शराब थी।

    इसके लिए उन्होंने विभाग के वरीय अधिकारियों की चार सदस्यों की एक टीम गठित कर गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

    मंत्री का निर्देश

    • राजस्व प्राप्ति के लिए सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे हर हाल में पूरा करना है।
    • स्टॉक से अधिक शराब मिलने, नकली शराब मिलने या किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
    • छापामारी से पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। यह राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों से संबंधित बैठक थी।
    • इस बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से राजस्व प्राप्ति को प्रभावित करने वाले कारकों को चिह्नित करने को कहा और स्टॉक व शिकायतों के संबंध में जानकारी ली।

    यह भी पढ़ें-

    'नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रभावित हो रही.. जल्दी करें'; HC का निर्देश, जेपीएससी अध्यक्ष का पद भी 3 माह से खाली

    Terror Of Tigress: चाकुलिया एरोड्रम के करीब पहुंची बाघिन; दहशत में लोग, नजर रख रही 2 राज्यों की 80 सदस्यीय टीम