Jharkhand News: 'तुम्हारी जेल से फरार', गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का शूटर आशीष भागा विदेश, मचा हड़कंप
गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का कुख्यात शूटर आशीष साहू के विदेश फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। आशीष साहू ने फेसबुक पर एक पोस्ट में एक पासपोर्ट का फोटो साझा करते हुए लिखा है कि वह जेल से फरार हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि आशीष साहू ने रूद्र नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का कुख्यात शूटर आशीष साहू के विदेश भागने की सूचना सामने आई है। इंटरनेट मीडिया पर आशीष साहू के नाम से जारी एक पोस्ट ने उसके विदेश भागने की जानकारी दी है।
उक्त पोस्ट में आशीष साहू ने एक पासपोर्ट का फोटो साझा करते हुए लिखा है कि बाय-बाय इंडिया, आशीष साहू तुम्हारे जेल से फरार। फेसबुक पर जिस पासपोर्ट का फोटो उसने पोस्ट किया है, उसपर नाम - रूद्र साहू और पता - बुकरू, कांके, रांची लिखा है।
दो शूटर पहले से ही भाग चुका विदेश
यह आशंका जताई जा रही है कि आशीष साहू रूद्र नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया है। वर्तमान में झारखंड के दो कुख्यात अपराधी कुख्यात प्रिंस खान व अमन साहू गिरोह का शूटर मयंक सिंह फरार होने के बाद से ही विदेश में है। अब तीसरे अपराधी के भागने के बाद यहां की खुफिया एजेंसी सवालों के घेरे में है। आशीष साहू मूल रूप से चतरा के सिमरिया का रहने वाला है।
अमन साहू पहले उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लिए करता था काम
पुलिस के अनुसार, अमन साव उर्फ अमन साहू से जुड़ने से पहले वह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लिए भी काम करता था। उस दौरान भी उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था।
डेढ़ दर्जन केस पहले से दर्ज
बता दें कि गैंगस्टर अमन साहू ने विधानसभा चुनाव में बड़कागांव से चुनाव लड़ने का भी एलान किया था हालांकि, वह इसमें सफल नहीं हो सका। अमन साहू पर रंगदारी, हत्या और वसूली समेत 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह छत्तीसगढ़ पुलिस की रिमांड में भी रह चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।