Ranchi Accident: फार्च्यूनर ने पहले एक बच्ची को कुचला, जब स्वजनों ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें भी रौंदा
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक फॉर्च्यूनर ने तीन लोगों को कुचल दिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल रेणु देवी के बयान पर चालक आदर्श राज को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभिषेक की तलाश जारी है। रेणु देवी ने बताया कि गाड़ी ने जानबूझकर उनकी बेटी और नातिन को रौंद दिया।

जागरण संवाददाता, रांची। अरगोड़ा थाना में जख्मी महिला रेणु के बयान पर फार्च्यूनर के चालक आर्दश राज और अभिषेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
इस मामले में हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आर्दश राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, अभिषेक की तलाश में पुलिस जुटी गई है। फार्च्यूनर वाहन ने रविवार को तीन लोगों को रौंद दिया था। जिसमें मौके पर ही दो की मौत हो गई थी और एक की मौत इलाज के क्रम में हुई।
रेणु देवी ने अपने बयान में कहा है कि वह अपनी बेटी रिषिका और नतनी सुरभी के साथ अपनी भतीजी पूनम कुमारी मंडल के घर एम 42, हरमू हाउसिंग कॉलोनी आई थी।
रविवार की शाम 4 बजे रेणु देवी अपनी बेटी रिषिका, नतनी सुरभी और ननद किरण देवी के साथ काव्स रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी। खाना खाने के बाद सभी रेस्टोरेंट से निकलकर सड़क पार कर रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई फार्च्यूनर ने नतनी सुरभी को कुचल दिया।
जब बाकी स्वजन चिल्लाए और चालक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने जानबूझकर रिषिका और किरण देवी को भी रौंद डाला।
भागने के क्रम में पेड़ से टकरा गया था फार्च्यूनर का चालक
जख्मी रेणु देवी ने पुलिस को बयान दिया है कि घटना के बाद आरोपित चालक भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अनियंत्रित होकर उसकी गाड़ी डिवाइडर पार करते हुए एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया।
आरोपित ने अपना नाम आदर्श राज बताया। पिता का नाम राज कुमार प्रसाद बताया। आरोपित ने दूसरे आरोपित के नाम जानकारी दी लेकिन पता स्पष्ट नहीं बताया।
तीन वाहन हुए हैं क्षतिग्रस्त
पुलिस का कहना है कि फार्च्यूनर ने रोड पर खड़ी एक कार जेएच01सीडी 2689, दो बाइक जेएच01सीआर 2417 और जेएच0वनएफडी 4132 को भी टक्कर मारी। बाइक जेएच01सीआर 2417 का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।