Jharkhand News: मासिक पेंशन के लिए 20 अगस्त तक आवेदन करें पूर्व खिलाड़ी, इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
पलामू जिले के पूर्व खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी! झारखंड सरकार की मासिक पेंशन योजना अब उनके लिए भी उपलब्ध है। जिला खेल कार्यालय ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड अर्जुन अवार्ड जैसे पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक या अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीते हैं वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदक झारखंड के स्थायी निवासी होने चाहिए।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड सरकार की मासिक पेंशन योजना का लाभ अब जिले के पूर्व खिलाड़ियों को मिलेगा। जिला खेल कार्यालय, पलामू ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला खेल समन्वयक निधि उपाध्याय के अनुसार, आवेदन के पात्र ऐसे पूर्व खिलाड़ी होंगे जिन्होंने मेजर ध्यानचन्द खेल रत्न अवार्ड, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड, ध्यानचन्द अवार्ड प्राप्त किया हो।
इसके अलावा, ओलंपिक/पैरालंपिक गेम्स में पदक जीता हो या भाग लिया हो, कामनवेल्थ खेल, एशियन गेम्स, विश्व कप, विश्व चैम्पियनशिप (दो साल या अधिक अंतराल पर आयोजित), पैरा एशियन गेम्स, सैफ गेम्स, राष्ट्रीय खेल में पदक जीता हो और जो अब सक्रिय खेल में नहीं हैं।
इसके अलावा, आवेदन करने वाले खिलाड़ी झारखंड राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए और कम से कम 40 वर्ष के हों। आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट उन खिलाड़ियों को दी जा सकती है, जो चोट, गंभीर बीमारी या शारीरिक विकलांगता के कारण खेलों से समय से पहले दूर हुए हों।
भारत सरकार, राज्य सरकार या पीएयू में स्थायी, संविदा या अस्थायी रूप से कार्यरत पूर्व खिलाड़ी पेंशन के हकदार नहीं होंगे। जिन खिलाड़ियों को पहले से मासिक पेंशन मिल रही है, वे पुनः आवेदन नहीं कर सकते।
आवेदन के साथ पहचान पत्र, खेल उपलब्धियों के प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन 20 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे तक समाहरणालय के बी ब्लॉक स्थित जिला खेल कार्यालय में जमा करने होंगे।
यह भी पढ़ें- रांची की महिलाओं के खाते में पहुंची मंईयां सम्मान योजना की राशि, आपको नहीं मिला पैसा तो तुरंत करें ये काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।