Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पोस्ट मैट्रिक का लाभ लेने वाले विद्यार्थी करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

    By Shakti SinghEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 10:07 PM (IST)

    रांची के आठ विद्यार्थियों बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के चलते छात्रवृत्ति से वंचित हैं। ऐसे में पोस्ट मैट्रिक का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों को बैंक खाता को आधार से लिंक कराना होगा। ऐसा नहीं होने पर छात्रवृत्ति नहीं मिल पाएगा। इसको लेकर रांची जिला कल्याण पदाधिकारी ने छात्रों/अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अपने संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करें।

    Hero Image
    पोस्ट मैट्रिक का लाभ लेने वाले विद्यार्थी करा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ

    जागरण संवाददाता, रांची। रांची के 8 हजार विद्यार्थियों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति से वंचित हैं। यह सभी पोस्ट मैट्रिक के विद्यार्थी हैं। मामले में जिला कल्याण कार्यालय द्वारा सभी वंचित विद्यार्थियों के बीच एसएमएस कर सूचना भी दे दी गई है। उन्हें इसे लेकर जल्द से जल्द आधार लिंक करने का निर्देश दिया है ताकि इससे वंचित न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक जिला कल्याण कार्यालय द्वारा एसटी, एससी और बीसी कुल 28 हजार विद्यार्थियों के बीच 69.2 करोड़ रुपये का वितरण कर दिया है। करीब आठ हजार और भी विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति को लेकर राशि का वितरण किया जाना है।

    फिलहाल, कार्यालय ने विभाग से आठ हजार विद्यार्थियों के लिए और 35 करोड़ रुपये की मांग की है। फंड मिलते ही शेष विद्यार्थियों के खाते में राशि डाल दी जाएगी। दूसरी तरफ, एसी के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये है। एससी वर्ग के विद्यार्थियों के आवेदन का कार्यालय इंतजार कर रहा है। अप्रैल माह से ही आवेदन भरा जा रहा है। इसमें एक विद्यार्थी को कोर्स के आधार पर चार हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक छात्रवृत्ति दी जाती है।

    आधार लिंक कराना आवश्यक

    वहीं, जिला कल्याण पदाधिकारी का कहना है कि पोस्ट मैट्रिक का लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपने बैंक खाता को आधार से लिंक कराना होगा। ऐसा नहीं होने पर छात्रवृत्ति भुगतान नहीं होगा। इसको लेकर रांची जिला कल्याण पदाधिकारी ने सभी योग्य छात्रों/अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अपने संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करें। बैंक खाता संख्या को आधार के साथ सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।

    स्कॉलरशिप हेल्पलाइन की सुविधा शुरू

    पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से संबंधित समस्याओं से अब झारखंड के छात्रों को निजात मिलेगी। छात्रवृति से सम्बंधित समस्याओं के सुगम निस्तारण के लिए झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय ने स्कॉलरशिप हेल्पलाइन शुरू की है। इस नयी व्यवस्था के अंतर्गत छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन प्रावधान किए गए हैं।

    छात्र अपनी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-599-1289 पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप नंबर 9440256299 चौबीस घंटे छात्रों की समस्या ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से पंजीकृत करने के लिए चालू रहेगा।

    ये भी पढ़ें: भरी सभा में झारखंड CM की किरकिरी! छात्राओं से योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा; उधर से ना में आई आवाज, अधिकारी पर गिरी गाज

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: किशोरी समृद्धि योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, बस करनी होगा ये शर्त पूरी; तुरंत मिल जाएंगे हजारों रुपये