Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raids In Jharkhand: ईडी की छापामारी पूरी, अब चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल को समन भेज होगी पूछताछ

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:11 PM (IST)

    ईडी ने रांची में जमीन और बालू घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव भाई अंकित राज और सीए बादल गोयल के ठिकानों पर छापामारी की। बादल गोयल के ठिकाने से 15 लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। ईडी जल्द ही सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाएगी और उनके वित्तीय लेन-देन की जांच करेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाला, बालू घोटाला सहित कई अन्य मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शुक्रवार को बड़कागांव की पूर्व कांग्रेसी विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, भाई अंकित राज, चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल से जुड़े आठ ठिकानों पर एक साथ छापामारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ स्थानों पर छापामारी शनिवार को भी चली। छापामारी पूरी हो चुकी है। अब ईडी पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल को समन कर जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगी।

    इस छापामारी में चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल के ठिकाने से ईडी को 15 लाख रुपये नकदी के अलावा बालू, जमीन आदि में निवेश से संबंधित दस्तावेज व डिजिटल साक्ष्य मिले हैं। मिले साक्ष्यों के संबंध में ईडी उनसे जानकारी जुटाएगी। अन्य ठिकानों से भी बालू खनन से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

    छापामारी में मिले दस्तावेज के आधार पर ईडी एक-एक कर सभी आरोपितों को समन करेगी और उन्हें पूछताछ के लिए रांची बुलाएगी। ईडी अब पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, उनके भाई अंकित राज व उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के कारोबार व ट्रांजेक्शन की जानकारी भी लेगी।

    ईडी को उम्मीद है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल से अन्य आरोपितों के वित्तीय लेन-देन, कारोबार आदि से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

    इन आरोपितों व कंपनियों के बैंकिंग लेन-देन को खंगाल रही है ईडी

    ईडी के अधिकारियों की एक टीम पूर्व कांग्रेसी विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, उनके भाई अंकित राज व उनके सहयोगियों से जुड़े बैंक खातों के लेन-देन को खंगालने में जुटी है। इसके अलावा इनसे जुड़ी कंपनियों के खातों को भी तलाशा जा रहा है।

    जिन कंपनियों के खातों के लेन-देन, व्यवसाय आदि से संबंधित डेटा का ईडी विश्लेषण कर रही है, उनमें पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जुड़ी कंपनी हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभूजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अस्टभूजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन व मेसर्स जय मां अष्टभूजी कंस्ट्रक्शन शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 ठिकानों पर रेड