Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस कांग्रेस नेता से ED ने की पूछताछ, 12 मार्च को जांच एजेंसी ने मारा था छापा; जमीन से जुड़ा है मामला

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 07:51 PM (IST)

    जमीन हड़पने की कोशिश धमकी बालू तस्करी सहित आधा दर्जन मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के बिंदु पर जांच कर रही ईडी ने सोमवार को बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब इस कांग्रेस नेता से ED ने की पूछताछ, 12 मार्च को मारा था छापा

    राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन हड़पने की कोशिश, धमकी, बालू तस्करी सहित आधा दर्जन मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के बिंदु पर जांच कर रही ईडी ने सोमवार को बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से पूछताछ की।

    ईडी कार्यालय में अंबा प्रसाद के साथ उनके भाई अंकित साव भी पहुंचे थे। दोनों से ईडी कार्यालय में पूछताछ हुई। ईडी कार्यालय जाने से पहले रांची प्रेस क्लब में सरहुल गीत का म्यूजिक अलबम जारी किया। इसमें उन्होंने स्वयं अभिनय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डरते वे लोग हैं, जिन्होंने कोई जुर्म किया- अंबा प्रसाद

    अंबा प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया है। डरते वे लोग हैं, जिन्होंने कोई जुर्म किया है। जो कोई जुर्म ही नहीं किया, उसको जांच से भय कैसा। वह जनता की सेवा करती रही हैं। क्षेत्र की जनता उनके साथ है। वह ईडी को जांच में पूरा सहयोग करेंगी। जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।

    चुनाव के दौरान समन पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय ईडी के समन के चलते ही वह मैदान में नहीं उतर पा रही हैं। ईडी ने अंबा प्रसाद से उनके आय व व्यय का हिसाब भी मांगा है। ईडी ने उनसे हजारीबाग सहित विभिन्न विवादित जमीन के बारे में अंबा प्रसाद से सवाल किया है, जिसकी जांच के क्रम में उनका नाम सामने आया था।

    अंबा ने कहा कि उन्हें चार अप्रैल के लिए समन किया गया था, लेकिन व्यस्तता के चलते उन्होंने ईडी से 15 दिनों का समय मांगा था। ईडी ने उनके आग्रह को ठुकरा दिया, जिसके चलते उन्हें ईडी कार्यालय में उपस्थित होना पड़ा है। इस प्रकरण में पूर्व में उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से भी ईडी पूर्व में पूछताछ कर चुकी है।

    12 मार्च को हुई थी छापेमारी

    अंबा प्रसाद व उनके करीबियों से जुड़े ठिकानों पर 12 मार्च को ईडी ने छापेमारी की थी। इसमें जमीन से संबंधित दस्तावेज, बालू तस्करी आदि के बारे में ईडी को जानकारी मिली थी। इसके बाद से अंबा प्रसाद के करीबियों को समन कर एक-एक से ईडी पूछताछ कर रही है।

    पूर्व में हजारीबाग के पूर्व अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह से भी ईडी ने पूछताछ की थी। उनसे ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री पिता योगेंद्र साव आदि से जुड़ी अचल संपत्तियों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की थी।

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand News: शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल तो गायब मिले गुरुजी, थमा दिया गया 23 शिक्षकों को नोटिस

    Lalu Yadav दोहराएंगे 2019 वाला 'खेल'? झारखंड में कांग्रेस और RJD में नहीं बन रही बात