Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल तो गायब मिले गुरुजी, थमा दिया गया 23 शिक्षकों को नोटिस

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 07:24 PM (IST)

    सरकारी स्कूलों में संचालित प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट की वस्तुस्थिति की पड़ताल के लिए जिलों के भ्रमण में गई पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय टीम ने चार जिलों में शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत टीम ने गुमला के 23 शिक्षकों काे नोटिस भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने तथा गुमला पलामू एवं जामताड़ा के एक-एक शिक्षक का वेतन रोकने की अनुशंसा की है।

    Hero Image
    Jharkhand News: शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल तो गायब मिले गुरुजी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूराे, रांची। Jharkhand Shiksha Vibhag सरकारी स्कूलों में संचालित प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट की वस्तुस्थिति की पड़ताल के लिए जिलों के भ्रमण में गई पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय टीम ने चार जिलों में शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत टीम ने गुमला के 23 शिक्षकों काे नोटिस भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने तथा गुमला, पलामू एवं जामताड़ा के एक-एक शिक्षक का वेतन रोकने की अनुशंसा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के निर्देश पर 24 पदाधिकारियों के नेतृत्व में तीन-तीन सदस्यीय टीम विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रही है। इस क्रम में सोमवार को कई सरकारी स्कूलों में टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, स्कूल की आधारभूत संरचना, लैब, आदि की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट परिषद को भेजी गई है।

    बायोमिट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने के मामले में शो कॉज नोटिस

    टीम ने कई स्कूलों में शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को लापरवाही बरतने एवं परिषद के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में दोषी पाया। टीम के निर्देश पर गुमला के 23 शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में नियमित बायोमिट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने के मामले में शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।

    इन शिक्षकों को तीन दिन के अंदर जवाब देने काे कहा गया है। टीम ने संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।

    गुमला के इन शिक्षकों को नोटिस जारी

    गुमला के जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें शशि तिर्की, किरण प्रसाद, पिंटू बाड़ा, अशोक साहू, प्रियंका कुमारी, मोहम्मद असलम, संगीन मिंज, उज्ज्वला मिंज, श्वेता पांडे, ज़ाकिर हुसैन, पुनीत मिंज, फिलसिता टोप्पो, सुधा लकड़ा, अनुपमा केरकेट्टा, शांता जोजवार, रश्मि तिग्गा, ब्रिजेट कुजूर, अभिषेक लकड़ा, महादेव साहू, मुनमुन लकड़ा, हेमंत महतो, नैंसी प्रिया तथा लीना कुजूर सम्मिलित हैं।

    शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के वेतन रोकने की अनुशंसा

    इसी तरह गुमला एवं गढ़वा में निरीक्षण के क्रम में टीम इन जिलों के एक-एक स्कूल में लैब कार्यशील नहीं रहने एवं बच्चों की कम उपस्थिति के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार माना है। गुमला के कामडारा स्थित कुरकुरा राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय और पलामू के पाटन के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन दोनों स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के वेतन रोकने की अनुशंसा की है।

    वहीं, गढ़वा के रमना स्थित आरके प्लस टू हाई स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर टीम ने नाराजगी जताते हुए राज्य परियोजना निदेशक को रिपोर्ट भेजी है। टीम ने पाया कि स्कूल में कुल नामांकित बच्चों के अनुपात में प्राथना सभा में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम थी। टीम ने इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।

    इधर, जामताड़ा में स्कूलों का निरीक्षण कर रही टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुंडहितके वार्डन पारुल कुमारी के वेतन रोकने की अनुशंसा की है। टीम की अनुशंसा पर इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    Lalu Yadav दोहराएंगे 2019 वाला 'खेल'? झारखंड में कांग्रेस और RJD में नहीं बन रही बात

    Jharkhand News: 60 प्रतिशत से कम उपस्थिति तो होगा यह एक्शन, शिक्षा विभाग का आदेश