Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड: सीएम सोरेन की याचिका के विरुद्ध ईडी भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कहा- बिना पक्ष सुने कोई आदेश न हो पारित

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 11:56 PM (IST)

    जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के दो-दो समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो ईडी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय में ईडी के अधिकार को चुनौती दी है। इसके विरुद्ध ईडी ने भी कैविएट फाइल कर दिया है। CM की ओर से जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया जा सकता है।

    Hero Image
    सीएम सोरेन की याचिका के विरुद्ध ईडी भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कहा- बिना पक्ष सुने कोई आदेश न हो पारित

    राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड में जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के दो-दो समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो ईडी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

    मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय में ईडी के अधिकार को चुनौती दी है। इसके विरुद्ध ईडी ने भी कैविएट फाइल कर दिया है।

    ईडी ने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि उसका बिना पक्ष सुने कोई भी आदेश पारित नहीं करें, ईडी का पक्ष भी सुना जाना चाहिए।

    इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की है। संभावना है कि मुख्यमंत्री की ओर से इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया जा सकता है।

    14 अगस्त को पहली बार भेजा था समन

    ईडी ने मुख्यमंत्री को पहली बार जमीन घोटाला मामले में 14 अगस्त को समन किया था। ईडी के पहले समन पर मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे थे। उन्होंने समन को असंवैधानिक एवं दुर्भावना से प्रेरित बताया था और समन वापस लेने को कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि वे ईडी के विरुद्ध न्यायालय में जाएंगे। इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीएम उस दिन भी ईडी कार्यालय नहीं गए।

    इस बार मुख्यमंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर बताया कि वे सर्वोच्च न्यायालय जा चुके हैं। अब कोर्ट का जो फैसला होगा, उसके अनुसार ही वे आगे बढ़ेंगे। अब ईडी ने भी सर्वोच्च न्यायालय में कैविएट फाइल कर दिया है।

    रामेश्वर उरांव से भी पूछताछ कर सकती है ईडी

    इधर शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से भी पूछताछ कर सकती है।

    पिछले दिनों इस प्रकरण में रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास में ईडी ने छापेमारी की थी, जहां से ईडी को 30 लाख रुपये नकदी मिले थे।

    यह ठिकाना रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का बताया गया था। ईडी की छानबीन में यह पता चला है कि रोहित उरांव ने देवघर के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के माध्यम से शराब के धंधे में भारी निवेश किया था।

    पूर्व में दो दिनों तक योगेंद्र तिवारी, उसके भाई अमरेंद्र तिवारी व अन्य कर्मियों से ईडी की पूछताछ में इससे संबंधित कुछ और जानकारी मिली है।

    संभावना जताई जा रही है कि रुपयों के स्रोत के बारे में जानकारी लेने के लिए ईडी मंत्री रामेश्वर उरांव से पूछताछ कर सकती है।