Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची: ED के समन के खिलाफ कोर्ट गए CM हेमंत सोरेन, केंद्र पर राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश का लगाया आरोप

    ईडी के दूसरे समन पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को नहीं पहुंचे। उन्होंने सीएमओ के एक कर्मी के माध्यम से ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि उन्होंने ईडी के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि कोर्ट में दाखिल याचिका से संबंधित कोई भी कागजात उन्होंने ईडी को नहीं दिया है। अब संभावना है कि ईडी मुख्यमंत्री को जल्द ही तीसरा समन करेगी।

    By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 24 Aug 2023 10:10 PM (IST)
    Hero Image
    ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए CM हेमंत सोरेन। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, रांची: ईडी के दूसरे समन पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को नहीं पहुंचे। उन्होंने सीएमओ के एक कर्मी के माध्यम से ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि उन्होंने ईडी के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका से संबंधित कोई भी कागजात उन्होंने ईडी को नहीं दिया है। अब यह संभावना बढ़ गई है कि ईडी मुख्यमंत्री को जल्द ही तीसरा समन करेगी।

    केंद्र के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

    मुख्यमंत्री ने ईडी को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि वह केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। समन भेजकर ईडी राज्य में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रही है।

    मुख्यमंत्री के मुताबिक, ईडी जानबूझकर उन्हें समन कर रही है, ताकि न सिर्फ उनकी, बल्कि झारखंड राज्य व यहां के लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकें।

    उन्हें पिछले एक साल से निशाना बनाया जा रहा है। वह भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि वे उस दल से आते हैं, जो केंद्र की सत्ता में नहीं है।

    मुख्यमंत्री ने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ईडी ने उन्हें अवैध खनन मामले से जोड़ने की कोशिश की और अब जमीन घोटाला से जोड़ना चाहती है। वे ईडी को अपनी सभी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दे चुके हैं।

    जमीन घोटाला मामले में अब तक 13 आरोपी

    जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अबतक 13 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

    इनमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, दिलीप कुमार घोष, अमित अग्रवाल, भरत प्रसाद व राजेश राय शामिल हैं।