झारखंड में बड़े एक्शन की तैयारी में ED! कल होटवार जेल के जेलर से करेगी पूछताछ, अगले दिन वरिष्ठ IAS की पत्नी को बुलाया दफ्तर
ईडी के रांची जोनल कार्यालय में दो जनवरी से गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। इस माह कुछ खास होना है जिसकी तैयारी तेज है। एक प्रमुख अखबार के संपादक को धमकाने के मामले में ईडी रांची स्थित होटवार जेल के जेलर प्रमोद कुमार से मंगलवार को पूछताछ करेगी। वहीं बर्लिन अस्पताल की जमीन के संबंध में वरिष्ठ आईएएस की पत्नी को समन बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया।
राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में दो जनवरी से गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। इस माह कुछ खास होना है, जिसकी तैयारी तेज है।
सेंट्रल जेल होटवार में शराब घोटाले में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम पर फोन पर एक प्रमुख अखबार के संपादक को धमकाने के मामले में ईडी रांची स्थित होटवार जेल के जेलर प्रमोद कुमार से मंगलवार को पूछताछ करेगी।
ईडी ने उनसे योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज व जेल के टेलीफोन बूथ का भी सीसीटीवी फुटेज मांगा है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनसे विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करेंगे।
बुधवार को वरिष्ठ IAS की पत्नी से पूछताछ करेगी ED
इधर, बर्लिन अस्पताल की जमीन के संबंध में ईडी ने राज्य के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमार को समन किया था, जिनसे बुधवार को पूछताछ प्रस्तावित है। ईडी के अधिकारियों ने पिछले दिनों बर्लिन अस्पताल की जमीन की मापी भी कराई थी और नक्शा भी देखा था।
जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के क्रम में ही गिरफ्तार राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल से मिले जमीन के दस्तावेज में बर्लिन अस्पताल की जमीन का भी पता चला था, जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।