खूब छलका जाम! New Year पर 3.20 करोड़ की शराब गटक गए झारखंड के इस शहर के लोग, टूट गए बिक्री के सारे रिकॉर्ड
झारखंड के हजारीबाग में नए साल के मौके पर लोग जश्न में डूबे दिखाई दिए। इस दौरान उत्साह के माहौल में शहर के लोगों ने एक दो नहीं बल्कि 3 करोड़ 20 लाख की शराब गटक गए और 2022 में शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले 31 दिसंबर को शहर में कुल 1 करोड़ छह लाख रुपये की शराब बिकी थी।

अरविंद राणा, हजारीबाग। हजारीबाग में नव वर्ष के स्वागत और पुराने वर्ष विदाई को लेकर उत्साह और उमंग की बीच लोग एक दो नहीं, बल्कि 3.20 करोड़ की शराब पी गए। 2022 में शराब बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। अकेले 31 दिसंबर को 1.64 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। 2022 से यह 58 लाख रुपये अधिक है।
2022 में 31 दिसंबर को 1 करोड़ छह लाख रुपए की शराब बिक्री हुई थी। पिछले तीन दिनों को बिक्री जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 3.20 करोड़ को पार कर जाएगी। सहायक उत्पाद पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी के अनुसार 29 दिसंबर को 76 लाख, 30 दिसंबर को 83 लाख और 31 को दिसंबर को बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए।
1.64 करोड़ रुपये की शराब बिक्री
हजारीबाग में विभिन्न देशी और विदेशी शराब के 73 दुकानों की मदद से 1.64 करोड़ रुपये की शराब बिक्री की गई। इतना ही नहीं, एक जनवरी को भी 70 लाख रुपये से अधिक की बिक्री हुई है, जबकि औसत बिक्री जिले में 58-70 लाख रुपये की होती है।
शराब बिक्री से गदगद जिला सहायक उत्पादक पदाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि अबतक का हजारीबाग में शराब बिक्री की सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।
शराब की मासिक औसत बिक्री 18-20 करोड़
सहायक आयुक्त सुनील चौधरी ने बताया कि जिले में शराब की औसत बिक्री माह वार समयानुसार 18-20 करोड़ की होती है। होली, नए साल जैसे मौके पर विशेष मौके पर शराब की बिक्री दो गुनी हो जाता ही हैं। 31 दिसंबर को भी जिले में दो गुनी शराब की बिक्री की गई।
यह राजस्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। वहीं, बात करें वैध और अवैध की तो जिले में अकेले 31 दिसंबर को दो करोड़ से अधिक की शराब बिक्री हुई है। एक जनवरी को हुई शराब बिक्री को इसमें जोड़ दें तो यह आंकड़ा ढाई करोड़ के पार कर गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।