Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों के लिए बंद होंगे कांग्रेस के दरवाजे! लोकसभा चुनाव में पार्टी से नए चेहरों को मिल सकता है मौका

    By Ashish Jha Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 09:42 PM (IST)

    कांग्रेस में पुराने लोगों को लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने की संभावना कम है। ऐसे में नए लोगों को संगठन से ढूंढ़कर टिकट दिया जाएगा। चुनावी तैयारियों के बीच पार्टी ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि पुराने और प्रत्याशियों पर अब और जोर आजमाइश नहीं होगी। नए लोगों को चुनाव में मौका दिया जाएगा और ऐसे लोगों की तलाश संगठन के बीच से ही की जाएगी।

    Hero Image
    इन लोगों के लिए बंद होंगे कांग्रेस के दरवाजे!

    राज्य ब्यूरो, रांची। कांग्रेस में पुराने लोगों को इस बार चुनाव में टिकट मिलने की संभावना कम ही है। ऐसे में नए लोगों को संगठन से ही ढूंढ़कर टिकट दिया जाएगा और उन्हें आजमाकर देखा जाएगा।

    चुनावी तैयारियों के बीच पार्टी ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि पुराने और प्रत्याशियों पर अब और जोर आजमाइश नहीं होगी। नए लोगों को चुनाव में मौका दिया जाएगा और ऐसे लोगों की तलाश संगठन के बीच से ही की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मंगलवार को नए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर दो दिवसीय दौर पर राजधानी रांची पहुंच रहे हैं। रांची में पार्टी के विभिन्न संगठनों के साथ बातचीत और बैठकों में उम्मीदवारों की तलाश भी होगी। उन लोगों की तलाश की जाएगी जो मुखर हों और पार्टी को आगे ले जाने का माद्दा रखते हों।

    छह महीनों से जमीनी कार्यों को करने में जुटी कांग्रेस

    प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के झारखंड आगमन के पीछे चुनावी तैयारियों को तेज करने का मकसद भी छिपा हुआ है। कांग्रेस इसके लिए विगत छह महीनों से जमीनी कार्यों को पूरा कर रही है और संगठन को उसी प्रकार से तैयार करके पूर्व प्रभारी अविनाश पांडेय गए हैं।

    माना जा रहा है कि उनके द्वारा तय रास्ते पर ही अभी संगठन बढ़ता रहेगा। पार्टी में लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है ताकि चुनाव की घोषणा होते ही उम्मीदवारों को मैदान उतार दिया जाए। पार्टी ने यह संकेत भी दिए हैं उम्मीदवारों को पहले से ही संकेत दे दिया जाएगा ताकि वे फिल्ड में काम करना शुरू कर दें।

    गुलाम अहमद मीर का जगह-जगह पर होगा स्वागत

    दो जनवरी को राजधानी रांची पहुंच रहे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का जगह-जगह पर स्वागत होगा और पार्टी ने इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रभारी को एयरपोर्ट से लेकर संगम गार्डन तक आने के क्रम में शहर के चौक-चौराहों पर स्वागत किया जाएगा।

    ज्ञात हो कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से संगम गार्डन में डेढ़ बजे स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। स्वागत समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस कोटे के मंत्री, एमएलए, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष शामिल रहेंगे।

    तीन जनवरी को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पार्टी मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे। इसी दिन वे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों के साथ बैठक करेंगे।

    ये भी पढ़ें: नए साल के पहले हफ्ते में झारखंड में हो सकती है बड़ी सियासी उथल-पुथल, विधायक के इस्तीफे के बाद 5 जनवरी का दिन अहम

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफे के बाद तोड़ी चुप्पी, JMM को लेकर कह दी ये बड़ी बात