Jharkhand Politics: विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफे के बाद तोड़ी चुप्पी, JMM को लेकर कह दी ये बड़ी बात
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा देने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है। इस दौरान झामुमो को लेकर कई बातें कही है। साथ ही उन्होंने निशिकांत दुबे के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि विधायक सरफराज अहमद ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वहीं इस्तीफे की जानकारी नए साल के पहले दिन लोगों को मिली।
दीपक कुमार पाण्डेय, गिरिडीह। गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की जानकारी नए साल के पहले दिन लोगों को मिली।
सरफराज के इस्तीफे के बाद गांडेय विधानसभा सीट रिक्त हो गई है। इसे लेकर सोमवार को पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा होती रही। सरफराज अहमद ने फोन पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने निजी और पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है।
इस्तीफे के बाद सरफराज अहमद ने क्या कुछ कहा
सोमवार को विधायक के गिरिडीह स्थित आवास के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। सरफराज अहमद के क्षेत्र से बाहर होने की वजह से उन्हें नए साल की बधाई देने पहुंचे समर्थकों को भी निराशा हाथ लगी। वहीं, इस्तीफे के संदर्भ में सरफराज ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है। इसके लिए ना तो किसी ने उन्हें बाध्य किया और ना ही उनपर दबाव बनाया।
उन्होंने यह भी कहा कि वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिपाही हैं और आगे भी रहेंगे। किसी दूसरी पार्टी में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है। झामुमो मजबूत रहे, आइएनडीआइए गठबंधन मजबूत रहे, इसके लिए हमेशा सक्रिय रूप से काम करते रहेंगे।
सरफराज के इस्तीफे के बाद झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ बेहतर संबंधों की वजह से चर्चा उनकी कांग्रेस में वापसी की भी चल रही थी, लेकिन इस पर उन्होंने ब्रेक लगाते हुए कहा कि उनके किसी से संबंध खराब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद संगठन को मजबूत करने की दिशा में उनके कार्य जारी रहेंगे।
निशिकांत दुबे के ट्वीट पर दी सरफराज ने दी प्रतिक्रिया
सरफराज के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय सीट से विधानसभा में भेजे जाने की संभावना पर सरफराज ने कहा कि निशिकांत दुबे तो रविवार को भी चुनाव आयोग का दफ्तर खोलकर सारे फाइल देखते हैं।
सांसद निशिकांत दुबे की बयानबाजी पर मुझे कुछ और नहीं कहना है। वह ईडी की छापेमारी से लेकर बाकी सारे मामलों में पहले भी इस तरह की भविष्यवाणी करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब में फंसे 45 श्रमिकों की कब होगी घर वापसी? BJP सांसद ने विदेश मंत्री से साधा संपर्क, जानिए क्या कुछ हुई बात
ये भी पढ़ें: गांडेय विधानसभा से JMM विधायक ने दिया इस्तीफा, अब CM हेमंत सोरेन की पत्नी लड़ सकती हैं यहां से चुनाव!