दिसंबर में पेश होगा झारखंड का बजट, वित्तीय वर्ष जनवरी से
झारखंड का 2017-18 का बजट दिसंबर में पेश होगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी।

रांची, जेएनएन। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा है कि 2017-18 का बजट दिसंबर में पेश होगा। उनके मुताबिक, वित्तीय वर्ष जनवरी से शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग दिसंबर तक राशि खर्च करें।
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की गत दिनों दिल्ली में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर करने का सुझाव दिया था।
पीएम ने राज्य सरकारों से इस दिशा में पहल करने की अपील की थी। इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष जनवरी से शुरू करने का एलान किया था।
यह भी पढ़ेंः सीएम बोले, अंतरराज्यीय टूरिज्म सर्किट बनाकर पर्यटन को करें विकसित

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।