ED के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन का अगला कदम, कल हाई कोर्ट जा सकते हैं सीएम, क्या चौथे समन पर होंगे हाजिर?
रांची में जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए ईडी हेमंत सोरेन को कई दफा समन भेज चुकी है लेकिन इसे गैरकानूनी बताते हुए वह एक बार भी उपस्थित नहीं हुए हैं। उन्हें अब चौथा समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें भी उनके पहुंचने की उम्मीद न के बराबर लगाई जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि अब वह सीधा हाई कोर्ट जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी के समन के विरुद्ध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 सितंबर को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट से याचिका निष्पादित होने के बाद मुख्यमंत्री पहले हाई कोर्ट में ईडी के अधिकार को चुनौती देंगे और पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने संबंधित कोर्ट से आग्रह करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर हाई कोर्ट जाएंगे सीएम
ईडी ने उन्हें चौथा समन कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन उनके ईडी कार्यालय जाने की उम्मीद नहीं के बराबर है। वह ईडी को हाई कोर्ट में दाखिल याचिका की जानकारी देंगे और न्यायालय का आदेश आने तक ईडी को इंतजार करने के लिए कहेंगे।
18 सितंबर को मुख्यमंत्री की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसे निष्पादित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सलाह दी कि वह पहले हाई कोर्ट में अपनी बात रखें। इसके बाद से मुख्यमंत्री के हाई कोर्ट जाने की संभावना बनी हुई है।
पूछताछ के लिए सीएम को चार समन भेज चुकी है ईडी
पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को अब तक चार समन भेजा है। सबसे पहले उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था।
जब वह नहीं पहुंचे, तो उन्हें ईडी ने 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया। उस दिन भी नहीं पहुंचे, तो उन्हें नौ सितंबर को पूछताछ के लिए समन किया गया।
यह भी पढ़ें: Vande Bharat: अब टाटानगर से हावड़ा के बीच शान से दौड़ेगी वंदे भारत, जानें कब से शुरू होगी इसकी सेवा
अवैध खनन के आरोपित गोरा और काला संजय से पूछताछ
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने साहिबगंज के दो पत्थर कारोबारी बंधु गोरा संजय व काला संजय को समन किया है।
दोनों को 27 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इन्हें 20 सितंबर के लिए भी ईडी ने पूर्व में समन किया था, लेकिन ये नहीं पहुंचे तो ईडी ने इन्हें 27 सितंबर के लिए समन किया है।
गोरा संजय व काला संजय दोनों पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव के भांजे हैं। इन पर आरोप है कि ये अवैध पत्थर खनन मामले में बच्चू यादव को मदद करते थे।
ईडी ने जब बच्चू यादव के बैंक खातों में हुए लेन-देन का ब्योरा खंगाला और इससे जुड़े साक्ष्य व निवेश की जानकारी जुटाई, तो इन दोनों के बारे में जानकारी मिली। ये बच्चू यादव की अवैध संपत्ति का निवेश करते थे। बच्चू यादव को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।