Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'झारखंड के विकास को बाधित करना चाहती है केंद्र सरकार', बोले मिथिलेश ठाकुर; पांच दर्जन लोगों ने थामा झामुमो का दामन

    By Sandeep KeshriEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 06:19 PM (IST)

    Jharkhand News आज पांच दर्जन लोगों ने झामुमो का दामन थामा। इनका स्वागत मिथिलेश कुमार ठाकुर ने माला पहनाकर किया। इस दौरान मिथिलेश ठाकुर केंद्र पर तंज कसने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे बेहतर विकास कार्य से भाजपा घबरा गई है। वह अपनी पूरी ताकत लगाकर राज्य के विकास को बाधित करने एवं हेमंत सरकार को अस्थिर करने का हर हथकंडा अपना रही है।

    Hero Image
    'झारखंड के विकास को बाधित करना चाहती है केंद्र सरकार', बोले मिथिलेश ठाकुर

    संवाद सहयोगी, गढ़वा। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की उपस्थिति में मंगलवार को पांच दर्जन लोगों ने झामुमो का दामन थाम लिया। इनका स्वागत मंत्री ने माला पहनाकर किया तथा झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने के लिए बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके सम्मान में गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया तथा इन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

    'झारखंड में काफी तेजी से हो रहा विकास' 

    इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि गढ़वा जिला सहित पूरे राज्य में काफी तेज गति से चौतरफा विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंडियों की जनभावनाओं, उनकी समस्याओं एवं जरूरतों को अच्छी तरह से समझते हैं। राज्य की बेहतरी एवं जनता की हर जरूरत को ध्यान में रखकर आज पूरे राज्य में बेहतर विकास कार्य किया जा रहा है।

    'भाजपा घबरा गई'

    इन्हीं कार्यों से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग दूसरे दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो रहे हैं। राज्य में हो रहे बेहतर विकास कार्य एवं पूरे राज्य में झामुमो की ओर जनता की बढ़ रहे रुझान से भाजपा घबरा गई है। वह अपनी पूरी ताकत लगाकर राज्य के विकास को बाधित करने एवं हेमंत सरकार को अस्थिर करने का हर हथकंडा अपना रही है। परंतु जनता विपक्ष के इस मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी।

    गिरजा देवी, मदन कुमार, फूल कुमारी देवी, चंदन दुबे, योगेंद्र पासवान, सत्यदेव यादव, रवि शंकर चंद्रवंशी, प्रिंस चंद्रवंशी, दीपक कुमार साव, विनय यादव, राहुल साव, इनय साव, कन्हाई साव, तौसीफ अंसारी, आदिल चंद्रवंशी, निकेश कुमार साव, मणि कुमार, सराज अंसारी, गुरफान अंसारी आदि झामुमो में शामिल हुए।

    ये भी पढ़ें -

    Jharkhand News: नक्सली इलाके में जहां उड़ती रहती थी बारूद की गंध, अब गांव में फैल रही सब्जियों की महक

    बिजली चोर सावधान! सख्त हुआ विभाग, छापामारी में 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज; लगा 3 लाख का लगा जुर्माना