बिजली चोर सावधान! सख्त हुआ विभाग, छापामारी में 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज; लगा 3 लाख का लगा जुर्माना
Palamu News बिजली चोरी करने वालों को सावधान हो जाने की जरूरत है। बिजली विभाग इस ओर सख्त होकर छापेमारी कर रहा है। पलामू में बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। सभी 10 लोगों पर 3.08 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सभी उपभोक्ताओं के लिए घर व दुकान के बाहर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

संवादसूत्र, जपला (पलामू)। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लि. के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इसमें 10 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया। बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले 10 लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
लगाया 3.08 लाख रुपये का जुर्माना
सभी 10 लोगों पर 3.08 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र बैठा, संजय बैठा, गुड्डू रजवार, परमेंद्र कुमार, सनोज चंद्रवंशी, मिथिलेश कुमार,महेंद्र सिंह, विजय कुमार मेहता,राहुल उपाध्याय व शंकर विश्वकर्मा के विरूद्ध बिजली चोरी करने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है।
छापामारी अभियान में सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो, जेई प्रदीप कुमार सिंह, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर, उबैद अहमद व अशोक मेहता शामिल थे। प्रदीप ने बताया कि आगे भी छापेमारी जारी रहेगी। पांच हजार रुपये से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बकाएदार अविलंब बिल का भुगतान करें। कहा कि सभी उपभोक्ताओं के लिए घर व दुकान के बाहर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।